नेहा केशरवानी, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झीरम मामले की जांच को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कार्रवाई को कटघरे में खड़े करते हुए सवाल किया है. साथ ही आरोप लगाया है कि ये ना जांच करा रहे हैं और न ही जांच करने दे रहे हैं.

सीएम ने कहा कि एनआईए (NIA) ने जो जिंदा बचकर आ गए उनसे पूछताछ नहीं की, उनसे बात करे. उनसे क्या उम्मीद करते हैं ? एनआईए (NIA) से हम लोगों ने कहा था कि जो जांच किया है उसको हम लोगों को दे दे. लेकिन वे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट चले गए. ये जांच नहीं करा रहे हैं और ना ही जांच करने दे रही हैं. इतना डर क्यों है भारतीय जनता पार्टी को. एनआईए ने जांच की है अगर कुछ नहीं पाया है तो कापी हमें दे दें. फाइल को राजभवन में जमा किया गया. इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ है. कुछ ना कुछ छुपाने की कोशिश भारतीय जनता पार्टी कर रही है.

भाजाप मामले को दबाना चाहती है- सीएम

सीएम भूपेश ने कहा कि एनआईए ने जांच कर ली है, उसको राज्य सरकार को दे दें. सरकार ने सभी लोगों को पत्र लिखा है.
रोड ओपनिंग पार्टी क्यों हटाया गया था? नाम पूछ-पूछकर नक्सलियों ने मारा है, आज तक ऐसा नहीं हुआ है. तेलंगाना में पकड़ाए नक्सलियों से एनआईए ने पूछताछ नहीं की ? जज का ट्रांसफर करा दिया गया, उसके घर में बम फेंका गया.
स्पष्ट है भारतीय जनता पार्टी कुछ दबाना चाहती है, छुपाना चाहती है. उटपटांग बयान दे रहे हैं. निर्लज्ज लोग हैं शर्म भी नहीं आती. इतने लोगों की जान चली गई इन लोगों को राजनीति सुझ रही है.

नए संसद भवन पर बोले सीएम

वहीं नए संसद भवन के लोकार्पण पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के बयान के बाद हमारे लिए बोलने के लिए कुछ रहता नहीं. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो कहा है हम उसी लाइन पर हैं.