रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के बीच पक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ.
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा को लेकर विपक्ष ने सरकार पर कई सवाल दागे और कई मुद्दों में घेरा, जिसे लेकर सीएम भूपेश बघेल भी जमकर बरसे. उन्होंने सीधे मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया. सीएम ने कहा कि गुजरात से पहले दो नेता महात्मा गांधी और सरदार पटेल हुए, जिन्होंने देश को आजाद कराया, अब 4 लोग आएं है, 2 खरीदने वाले 2 बेचने वाले.

सीएम बघेल ने घसिया मंडल, ठाकुर राम नायक का जिक्र करते हुए दो घटनाओं को बताया. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के कांग्रेस को लेकर कही गई बातों को लेकर कहा कि कांग्रेस न होता तो स्वतंत्रता आंदोलन न होता, संविधान न होता, पंचवर्षीय योजनाएं नहीं होती.

कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में सरकार न होती तो, किसानों का कर्जा माफ नहीं होता, 2500 रूपए में धान की खरीदी न होती, लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की जमीन वापसी नहीं होती. 51 लघु वनोपजों की खरीदी न होती और कितना गिनाऊं.?

राहुल गांधी का ज़िक्र करने को लेकर सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी क्या कहते हैं. नाली से गैस की बात करते हैं, कितने घरों में नाली के गैस से खाना बन रहा हैं.? 14 में से कितने बीजेपी विधायकों के घरों में नाली की गैस का उपयोग हो रहा हैं.?

सीएम बघेल ने पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गुजरात से पहले दो नेता महात्मा गांधी और सरदार पटेल हुए, जिन्होंने देश को आजाद कराया. अब 4 लोग आएं है, 2 खरीदने वाले 2 बेचने वाले हैं.

सीएम बघेल ने कहा कि नरवा, गरवा, घुरूवा, बारी योजना से आज गोबर खरीदी, गर्मी कंपोस्ट, गोबर से पेंट, और अब बिजली भी बनाएंगे…इस अवधारणा का पूरे देश में चर्चा हो रही हैं. 3 सालों में किसानों को 93 हजार करोड़ रुपए दिए.

कर्ज के सवाल पर उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में रमन सरकार को केन्द्रीय अनुदान 100 से 107 प्रतिशत मिलता था. वहीं मोदी सरकार में छत्तीसगढ़ का अनुदान 78 से 76 प्रतिशत रहा गया है. केंद्रीय करों और राज्य के अनुदान में केंद्र सरकार लगातार कटौती हो रही है. इसलिए कर्ज लेना पड़ रहा है.