रायपुर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक हीरासिंह मरकाम के दशगात्र कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का श्रद्धांजलि संदेश व पागा वस्त्र लेकर उनके सलाहकार प्रदीप शर्मा पहुंचे. कोरबा जिला स्थित तिवरता में हुए कार्यक्रम में प्रदीप शर्मा ने स्वर्गीय हीरासिंह के पुत्र तुलेश्वर मरकाम एवं परिवारजनों को श्रद्धांजलि संदेश सौंपने के साथ पगड़ी रस्म एवं चंदनपान कार्यक्रम में शामिल हुए.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संदेश मे हीरासिंह मरकाम को छत्तीसगढ़ एवं देश के आदिवासियों की सशक्त आवाज निरूपित करते हुए उनके निधन को समाज और स्वयम् के लिए अपूरणीय क्षति बताया. इस अवसर पर प्रदीप शर्मा, जो तुलेश्वर मरकाम के मितान भी हैं, ने कहा कि हीरा सिंह मरकाम दादा एक श्रेष्ठ शिक्षक थे, पहले स्कूल और बाद में समाज के. उन्होंने नब्बे के अंतिम दशक से मरकाम के साथ अपने कृषि राजनीति और सामाजिक संवादों और कार्यक्रमों को याद किया.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ शिशुपाल शोरी, लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, डाक्टर केएस धुर्वे व कृषक बिरादरी के सदस्य एवं भारी संख्या में देश के कोने-कोने से आए गोंडवाना पार्टी एवं समाज के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.