सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होने से पहले बड़ा बयान दिया है. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि बीजेपी वहां जाने से पहले ही दंगा फसाद शुरू कर दी है. अभी आए नहीं है तो यह स्थिति है आ जाएंगे तो क्या स्थिति बनेगी, यह बंगाल के लोग अच्छे से जानते हैं.

कांग्रेस की आज पश्चिम बंगाल में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में बड़ी रैली हो रही है. मुझे जिम्मा दिया गया है. आठ चरण में चुनाव होने हैं. बड़ी रैली को संबोधित करने का मौका मुझे भी मिलेगा, वहां चुनावी वातावरण बन चुका है. एक ओर ममता बनर्जी की तृणमूल, बीजेपी और तीसरे विकल्प के रूप में कांग्रेस और लेफ्ट की पार्टी है. पश्चिम बंगाल दोनों मिलकर लड़ रहे हैं. सफलता जरूर मिलेगी.

वहीं असम चुनाव को लेकर कहा कि जो लोग वहां बीजेपी का सहयोग करते रहे वह पछता रहे हैं.  अब वहां कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.  असम अपनी अस्मिता की लड़ाई लड़ रही है, जो लोग पिछले समय छिटक गए थे, समान विचारधारा के लोग अब साथ हैं.

छत्तीसगढ़ के बजट पर बोले कि बजट में ज्यादा समय नहीं बचा है. कुछ ही घंटे बाकी है इंतजार है. नगरनार को खरीदने रमन सिंह द्वारा उठाए गए सवाल पर भी जवाब दिया. देश में जब सुई भी नहीं बनती थी तब कांग्रेस ने सत्ता संभाली थी.  इन वर्षों में कांग्रेस ने सुई से लेकर रॉकेट तक बनाया. कांग्रेस ने शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सभी विकास कार्य किए. कांग्रेस की नीतियों का बोलबाला रहा है यदि हम ने वह कर दिखाया है तो नगरनार स्टील प्लांट भी खरीद कर दिखा देंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा बजट को लेकर उठाए गए सवाल पर कहा कि केंद्र का बजट हमने देखा है सब माइनस में है. हमने विधानसभा में भी आंकड़े रखे हैं. केंद्र और राज्य की क्या स्थिति है देख लीजिए. जीएसटी हमारा सर प्लस रहा है. हम पहले और दूसरे स्थान पर रहे हैं. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष हमारा जीडीपी अधिक रहा है.