रायपुर। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी उठा पटक के बीच सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर सरकार को गिराने की साजिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया गया यह सब कार्य है उनके द्वारा ही विधायकों को अपहृत किया गया है, उनके इस्तीफे वही लोग लाए थे. अब विधानसभा में जो परिस्थिति बनी है वहां अध्यक्ष ने जो व्यवस्था की है कि 26 तारीख को फिर से विधानसभा सम्मिलित होने की बात कही है उन्होंने, तो फ्लोर टेस्ट वहां हो जाएगा लेकिन इनको हड़बड़ी है.

बघेल ने कहा कि चुनी हुई सरकार को यह लोग किसी भी प्रकार से गिराना चाहते हैं, खरीद-फरोख्त हर जगह चल रहा है चाहे वह कर्नाटक हो चाहे वह नार्थ ईस्ट हो, चाहे वह गुजरात हो या मध्य प्रदेश, ये सब जगह इस प्रकार से काम कर रहे हैं. सीएम ने भाजपा पर लोकतंत्र का चीर हरण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इनको लोकतंत्र में विश्वास नहीं है और लोकतंत्र का चीर हरण केंद्र में बैठे भारतीय जनता पार्टी के लोग कर रहे हैं, यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.