रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्मांतरण पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में जितने चर्च बने, उतने कभी नहीं बने. 15 सालों में जितना धर्मांतरण हुआ, उतना कभी नहीं हुआ. धर्मांतरण पर कानून मध्यप्रदेश के समय का बना हुआ है. जहां जबरन धर्मांतरण होगा, वहां कार्रवाई हुई है, और होगी.

फसलों पर समर्थन मूल्य में वृद्धि पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा दिए गए चैलेंज को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे विषय पर किसी भी मंच में बात करने को तैयार हैं, हर किसी की चुनौती स्वीकार है. एमएसपी से लेकर डीजल-पेट्रोल के दाम सब में बहस कर सकते हैं. हमारे यहां से कोई भी चुनौती स्वीकार कर लेंगे. महंगाई के बीच 143 रुपए धान में वृद्धि किसानों के साथ धोखा है.

उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कहा कि पिछले बार प्लानिंग थी कि ब्लॉक अध्यक्ष को दावेदार अपना आवेदन दें. चुनाव तो वहीं से लड़ना है. रायपुर में भीड़ काफी बढ़ जाती है. इस समय क्या व्यवस्था होगी यह आगे तय होगा? वहीं दुर्ग में आयोजित संभागीय सम्मेलन को लेकर कहा कि संगठन का काम निरंतर चलता रहता है. चुनाव सामने है. इसी महीने चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई है. मंत्रियों के साथ, विधायकों के साथ बैठक हुई है. प्रभारी का काम ही है रिपोर्ट लेना.