कोरिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें कोरिया जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहां से हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर लाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने कोरिया जिले के बैकुंठपुर पहुंचे हुए थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ी है. उन्हें देर रात ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों के साथ पूरी रात कलेक्टर, एसपी , एसडीएम, तहसीलदार से लेकर पटवारी तक मौजूद रहे. उनकी देखरेख में पूरा प्रशासन जागते रहा.

सीएम भूपेश बघेल ने शहीद नंदकुमार पटेल की प्रतिमा का किया अनावरण, साढे़ 10 फीट ऊंची है प्रतिमा

हेलीकॉप्टर के जरिए नंद कुमार बघेल को रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों की माने तो रायपुर से हेलीकॉप्टर कोरिया के लिए उड़ चुका है. पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड की सुरक्षा बढ़ा दी गई. अग्निशमन वाहन भी पहुंच चुका है.

BREAKING : नंदकुमार बघेल को अदालत से मिली जमानत, आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर हुई थी गिरफ्तारी

कोरिया सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा ने बताया कि कल रात कुछ खाने के बाद उन्हें उल्टी हुआ था. जिसके बाद तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया. इसके साथ ही उनका शुगर लेवल भी बढ़ा हुआ है. फिलहाल वह अभी पूरी तरह स्वस्थ हैं. डॉक्टरों की निगरानी में लगातार इलाज चल रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus