शिवम मिश्रा, रायपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी 3 फरवरी को रायपुर दौरे पर आएंगे. सुरक्षा को लेकर तमाम व्यवस्था हो चुकी हैं. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी साइंस कॉलेज मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. सीएम भूपेश बघेल के साथ कैबिनेट मंत्री मो. अकबर, रविंद्र चौबे, प्रेमसाय सिंह टेकाम, अनिला भेड़िया और गुरु रुद्र कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे.

बता दें कि राहुल गांधी के दौरे को ध्यान में रखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को 3 भागों में बांटा गया है. वहीं एयरपोर्ट से साइंस कॉलेज मैदान और साइंस कॉलेज मैदान से प्रदर्शनी स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

जानकारी के अनुसार दुर्ग रेंज आईजी ओपी पाल को सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था में 1 आईजी, 1 डीआईजी, 8 एसपी, 13 एएसपी और 16 डीएसपी स्तर के अधिकारियों समेत 1 हजार पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ेंः फिर कप्तानी करते नजर आएंगे विराट कोहली! जानिए टीम के चेयरमैन ने क्या कहा