रायपुर- लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन तारीख खत्म होने के बाद प्रचार प्रसार तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को दोपहर 12.05 बजे ताराबोड, दोपहर 2 बजे धरमगढ़ में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे.

जगदलपुर नगरनार में दोपहर 4.25 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे. जगदलपुर में शाम 5.40 बजे रात्रि विश्राम करेंगे. शनिवार को दोपहर 12 बजे तोकापाल, दोपहर 2 बजे बीजापुर, दोपहर 3.30 बजे गोलावंड में आमसभा को संबोधित करेंगे. शाम 4.30 बजे गोलावंड से रायपुर के लिए रवाना होंगे.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का दौरा कार्यक्रम

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का शनिवार को सुबह 10.15 बजे रायपुर से बेनगांव ओडिशा के लिए रवाना होंगे. सुबह 11 बजे बेनगांव, दोपहर 12.30 बजे केसिंग, दोपहर 2 बजे जूनागढ़, दोपहर 3.30 बजे उमरकोट में आमसभा को संबोधित करेंगे. शाम 5.00 बजे जगदलपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.

रविवार को बीजापुर (माकड़ी ब्लाक) जिला कोडागांव के दौरे पर रहेंगे. यहां दोपहर 1.30 बजे नारायणपुर, दोपहर 3.30 बजे डौंडी जिला बालोद में आमसभा को संबोधित करेंगे. शाम 5 बजे रायपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.

प्रभारी सचिव डाॅ. अरूण उरांव का 4 से 7 अप्रैल का दौरा कार्यक्रम

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव अरूण उरांव गुरुवार को शाम 4 बजे रायपुर से कांकेर के लिए रवाना होंगे. शाम 7 बजे कांकेर में आयोजित कांकेर लोकसभा स्तरीय नामांकन रैली में शामिल होंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे. शुक्रवार को सुबह 11 बजे जगदलपुर के कांग्रेस भवन में बस्तर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन कार्यों की समीक्षा करेंगे. शाम 4.30 बजे नगरनार में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे. शाम 5.45 बजे जगदलपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे.

शनिवार को दोपहर 12 बजे तोकापाल, दोपहर 2 बजे बीजापुर, दोपहर 3.30 बजे गोलावांड में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे. शाम 5.20 बजे रायपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे. 7 अप्रैल रविवार को सुबह 11 बजे राजीव भवन रायपुर में संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन कार्यों की समीक्षा करेंगे. शाम 4.55 बजे नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से रांची, झारखण्ड के लिए रवाना होंगे.