चंडीगढ़। आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 3 दिवसीय पंजाब दौरा शुरू हो रहा है. यहां वे जालंधर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इस बीच सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर को उड़ान की इजाजत नहीं दी गई. दरअसल चन्नी को हेलिकॉप्टर से होशियारपुर जाना था, जहां उन्हें आज होने वाली राहुल गांधी की रैली में शामिल होना था. इसके लिए उन्हें चंडीगढ़ से उड़ान भरनी थी. हालांकि पीएम के दौरे को लेकर पंजाब में नो फ्लाई जोन बनाया गया है, जिस वजह से चन्नी को करीब सवा घंटे तक इंतजार करना पड़ा. इसके बाद वे हैलिपेड से वापस घर लौट गए.

जालंधर में आज प्रधानमंत्री मोदी की रैली, सुरक्षा में चूक के बाद पहली बार पंजाब आ रहे PM, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

 

इस मुद्दे पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए नहीं जाने देना ठीक नहीं है. यह भी कहा जा रहा है कि सीएम चन्नी का शेड्यूल कल ही बन गया था कि वह बाई एयर होशियारपुर जाएंगे. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि इस बारे में उन्होंने उड़ान के लिए कब आवेदन किया था. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज जालंधर में चुनावी रैली है. फिरोजपुर में सुरक्षा चूक के बाद वह पहली बार पंजाब आ रहे हैं. उनकी रैली के लिए पंजाब आर्म्ड पुलिस (PAP) के ग्राउंड में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. PM दोपहर करीब पौने 4 बजे रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले उन्होंने पंजाब के लिए वर्चुअल रैली की थी. प्रधानमंत्री मोदी 3 दिवसीय दौरे पर पंजाब आ रहे हैं. वे 16 फरवरी को पठानकोट और 17 फरवरी को अबोहर में भी रैली करेंगे.

PM मोदी का पंजाब दौरा: सुरक्षा बेहद कड़ी, लवली यूनिवर्सिटी से आगे और पठानकोट बाइपास से आगे PAP तक बंद रहेगा हाईवे, कई रूट डायवर्ट

 

रैली स्थल पर 3 ADGP रहेंगे तैनात

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान से बॉर्डर सटा होने की वजह से पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग ने आर्मी की भी मदद मांगी है। आर्मी से बम डिटेक्शन और डिस्पोजल टीम की मांग की गई है। वहीं, ड्रोन के खतरे को देखते हुए भी संबंधित इक्विपमेंट्स लगाने को कहा गया है। सभी अफसरों को कह दिया गया है कि PM के लिए ब्लू बुक के हिसाब से सुरक्षा की जाए। वहीं, जालंधर, पठानकोट और फाजिल्का के DC को पूरे इंतजाम देखने को कहा गया है। रैली स्थल पर 3 ADGP तैनात रहेंगे।

 

5 जनवरी को सुरक्षा में चूक के कारण पंजाब से वापस लौट गए थे पीएम मोदी

5 जनवरी को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली फिरोजपुर में होने वाली थी, लेकिन सुरक्षा में चूक के कारण उन्हें बिना रैली किए ही पंजाब से दिल्ली वापस लौट जाना पड़ा था. दरअसल 5 जनवरी को मौसम खराब होने की वजह से पीएम मोदी बठिंडा से सड़क मार्ग के जरिए फिरोजपुर जा रहे थे. फिरोजपुर के गांव प्यारेआणा में कुछ प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी के जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया था. इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में गंभीर चूक मानी गई. हाईवे ब्लॉक होने की वजह से उन्हें 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहना पड़ा था. इस कारण वे रैली स्थल तक नहीं जा सके थे. एनएसजी ने तुरंत पीएम मोदी के वापस लौटने का फैसला लिया था. बठिंडा के भिसियाना एयरपोर्ट पर पहुंचकर पीएम मोदी ने अधिकारियों को तंज कसते हुए कहा था कि अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं यहां तक जिंदा लौट पाया.

शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन 80 से अधिक सीटें जीतेगा: सुखबीर सिंह बादल

 

सुरक्षा चूक पर घिरीं पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां

इसके बाद पीएम की सुरक्षा चूक पर पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां घिरी हुई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुवाई में इसकी जांच शुरू करवाई है. वहीं पीएम मोदी ने कहा है कि वे इस पूरे मामले में चुप हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट इसे पूरी गंभीरता से देख रहा है और उनका एक भी बयान पूरी कार्रवाई पर प्रभाव डाल सकता है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की जांच कमेटी द्वारा दिए गए नतीजों तक का इंतजार करना चाहिए.