प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। देवास की नेमावर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की हैं. इस गिरोह के पास से 60 बाइक और 1 ट्रैक्टर करीब 40 लाख कीमती बरामद किया हैं. यह गिरोह सुनसान जगह से बाइक चोरी कर ग्रामीण इलाकों में इन्हें बेचने का काम लंबे अरसे से कर रहा था.

बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकांश वाहनों का उपयोग गैरकानूनी व तस्करी जैसे अपराधों के लिए किया जाता था. पुलिस को इस गिरोह के तीन आरोपियों को पकड़े में कामयाबी मिली हैं, वहीं तीन अन्य आरोपी फरार बताए जा रहें हैं.

एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि नेमावर थाना टीआई राजाराम वास्कले अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे. तभी हरदा जिला की और से दो संदिग्ध बाइक सवार आते दिखाई दिए. पुलिस को शक होने पर जब घेराबंदी कर पकड़कर उनसे पूछताछ की गई, तो पाया कि बाइक का इंजन व चैचीस नंबर मिटे हुए हैं और यह दोनों बाइक चोर हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर एक अन्य आरोपी को पकड़ने के साथ ही 60 बाइक और 1 ट्रैक्टर करीब 40 लाख कीमती जब्त किया है.

एसपी ने बताया कि यह गिरोह देवास सहित आसपास के जिलों में वारदात को अंजाम देता था, जिसके तहत यह सुनसान जगह से बाइक चोरी कर इन्हें ग्रामीण इलाकों में बेचते थे. यहीं नहीं चोरी की अधिकांश बाइक का उपयोग आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले आरोपियों द्वारा अवैध शराब व लकड़ी की तस्करी करने में किया जाता था. पुलिस, आबकारी व वन विभाग की चेकिंग के दौरान आरोपी इन वाहनों को छोड़कर मौके से फरार हो जाते थे.

पुलिस ने कपिल मालवीय, तरुण मालवीय और विनोद मालवीय नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. यह सभी मूलतः खंडवा जिले के रहने वाले हैं, जो हाल मुकाम देवास जिले के नेमावर में रहकर आसपास के जिलों में वारदात को अंजाम देते थे. इन आरोपियों में कपिल और तरुण सगे भाई हैं. पुलिस फिलहाल इनके तीन अन्य साथियों की तलाश कर रहीं हैं. साथ ही पुलिस को इनसे और भी बाइक चोरी की घटनाओं के खुलासा होने की उम्मीद हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus