सुधीर दंडोतिया, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 31 मई को मध्य प्रदेश दौरा प्रस्तावित है। वे राजधानी भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती पर आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम और महिला सम्मेलन में सहभागिता करेंगे। इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
सोमवार को पीएम मोदी के प्रस्तावित मध्यप्रदेश प्रवास की तैयारियों को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने बैठक की। मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में आयोजित इस मीटिंग में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संबंधित विभागों को सभी आवश्यक तैयारियां और व्यवस्थाएं समयबद्ध व समुचित रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: MP में भी होगी बांग्लादेश-म्यांमार के रहने वालों की जांच: गृह मंत्रालय ने दी डेडलाइन, BJP विधायक बोले- आंतरिक सुरक्षा के लिए यह जरूरी
आपको बता दें कि लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के मौके पर 19 से 31 मई तक मध्य प्रदेश में सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम होंगे। 19 मई को इंदौर में उनके जीवन पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। वहीं 31 मई को भोपाल में एक बड़ा आयोजन होगा। जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: सिंहस्थ की तैयारियां तेज: बीजेपी विधायक ने प्रस्तावित चौड़ीकरण मार्ग का किया निरीक्षण, कलेक्टर ने की ये अपील
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें