सुधीर दंडोतिया, भोपाल. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीते दिन शपथ ग्रहण के बाद कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालने के बाद से ही डॉ मोहन यादव एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. पहली बैठक में ही मुख्यमंत्री ने कई अहम आदेश दिए. इसी बीच आज फिर सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में उन्होंने बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाओं को संज्ञान लिया है.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म: एक लाइन का प्रस्ताव पारित, हाईकमान तय करेगा नेता प्रतिपक्ष

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को संकल्प पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी है. संकल्प पत्र पूरा करने में हर विभाग को जुटना है. हर विभाग संकल्प पत्र का अध्ययन करें. संकल्प पत्र पर क्रियान्वयन के लिए सभी विभाग एक सप्ताह में रोडमैप बनाएं.

CM के फैसले पर सियासत: कांग्रेस ने लाउडस्पीकर और खुले में मांस बिक्री पर रोक को बताया RSS का एजेंडा, BJP ने कहा- राहुल गांधी, कमलनाथ और दिग्विजय हमारे लिए शुभ

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाओं को लेकर सभी जिला कलेक्टरों को कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो. ऐसी घटनाओं पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि जो खुले बोरवेल हैं उनको अभियान चलाकर बंद करें. इसके पहले बुधवार को सीएम ने खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे. साथ ही धार्मिक स्थलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था.

CM Dr. Mohan Yadav
CM Dr. Mohan Yadav

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus