शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही डॉ. मोहन यादव एक्शन में आ गए है। उन्होंने बुधवार को कैबिनेट की बैठक लेकर कई अहम फैसले लिए। इसमें लाउडस्पीकर पर पाबंदी और खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय महत्वपूर्ण रहा। वहीं सीएम के इस फैसले के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है। विपक्ष के नेता सीएम पर निशाना साध रहे है।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक पर BJP का निशाना, कमलनाथ के न शामिल होने पर उठाए सवाल

ये मुख्यमंत्री का नहीं RSS का एजेंडा – उमंग सिंघार 

कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने सीएम डॉ मोहन यादव के फैसले को लेकर कहा कि ये मुख्यमंत्री का नहीं RSS का एजेंडा है। उन्होंने लाउडस्पीकर पर पाबंदी और खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने वाले उनके फैसले पर कहा कि ये उनका नहीं बल्कि RSS का एजेंडा है। सिंघार ने कहा सबसे पहले महाकाल से शुरूआत हो जहां पर श्रद्धालुओं पर जो शुल्क लगता है उसे पर रोक लगे। फैसले से सांप्रदायिक सौहार्द बने रहे यह ध्यान रखा जाए।  

MP BREAKING: गोपाल भार्गव बने एमपी के प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

जयवर्धन सिंह ने उठाये सवाल

वहीं दिग्विजय सिंह के बेटे और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने भी सरकार के फैसले पर बयान देते हुए कहा कि सरकार को सबसे पहले शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। शिक्षा ऐसी होना चाहिए जिससे बेरोजगारी खत्म हो। उन्होंने कहा कि आज के युवा भाजपा सरकार से खुश नहीं है। बेरोजगार युवाओं पर सरकार क्या नीति बना रही है यह जरूरी है। सरकार को पहले इस ओर ध्यान देना चाहिए। 

फूल सिंह बरैया बोले- छोटे दुकानदारों को अगल से दुकान दे सरकार  

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्णयों को लेकर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का भी बयान सामने आया है। ध्वनि विस्तारक यंत्र हटाए जाने के फैसले को लेकर फूल सिंह बरैया ने कहा कि यह फैसला यदि प्रदूषण कम करने के लिए हुआ है तो इसका स्वागत है। लेकिन किसी गलत धारणा से किया गया है तो यह गलत है।वहीं खुले में मांस बेचने पर प्रतिबंध के फैसले को उन्होंने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि जो छोटे दुकानदार हैं और खुले में मांस बेच रहे हैं, सरकार को उन्हें दुकान देनी चाहिए।  

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बयान

वहीं कांग्रेस MLA आरिफ मसूद ने भी इस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास कुछ देने का नहीं था, इसलिए इस मुद्दे को उछाला। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर प्लान बना रखा है। सरकार ने जो आदेश दिए हैं वो कोई नया नहीं है। सरकार किस एजेंडे से चलेगी ये साफ हुआ। 

बड़ी खबर: PFI के 22 सदस्यों के खिलाफ भोपाल के NIA कोर्ट में आरोप पत्र पेश, आतंकी ट्रेनिंग के मिले सबूत

बीजेपी ने किया पलटवार 

वहीं कांग्रेस के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का मांस की खुली में बिक्री पर प्रतिबंध का फैसला स्वागत योग्य है। व्यापक तौर पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण होना जरूरी है, प्रदेश में कानून नाम की चीज है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हर गुट का एक नेता है। कमलनाथ, राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह हमारे लिए शुभ है इसलिए वह लाइफ टाइम कांग्रेस में रहे। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus