रायपुर। चुनावी मोड में पहुंच चुकी रमन सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों की प्राथमिकताएं तय कर दी है. चौथी पारी के पहले नेट प्रैक्टिस की तर्ज पर सीएम ने सभी एसपी और कलेक्टर को साथ मिलकर काम करने की हिदायत दी है.

कलेक्टर्स-एसपी कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि एक और एक ग्यारह की तर्ज पर कलेक्टर और एसपी बेहतर कोर्डिनेशन के साथ काम करें. सीएम ने कहा- अपराधियों में पुलिस के नाम का खौफ हो, लेकिन कम्युनिटी पुलिसिंग के जरिये आम लोगों का दिल भी जीता जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दस महीने महत्वपूर्ण है. लिहाजा बेहतर सूझबूझ के साथ पुलिस काम करे. उन्होंने कहा कि नीचले स्तर पर पटवारी और शिक्षकों के पास महत्वपूर्ण जानकारी होती है. उनसे जानकारी साझा कर बेहतर ढंग से पुलिसिंग की जा सकती है.

डॉ. रमन सिंह ने सरगुजा में महिला कमांडो की तारीफ करते हुए कहा कि सरगुजा की तर्ज पर बाकी जिलों में भी कम्युनिटी पुलिसिंग से बेहतर परिणाम लिए जा सकते हैं.