दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार एक बार फिर विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ही सदन में विश्वास मत रखने की घोषणा की है. इसका एलान उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर किया.
सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “विधानसभा में आज मैं विश्वास मत रखूंगा.” इस बीच, उपराज्यपाल के अभिभाषण में बाधा डालने को लेकर बीजेपी के सात विधायकों को शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया.
बजट सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही ‘आप’ विधायक और दिल्ली विधानसभा में ‘आप’ के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे ने कहा कि भाजपा विधायकों ने उपराज्यपाल के भाषण को कम से कम 8 बार बाधित किया, जो कि सदन की गरिमा कम करने जैसा है.
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने व्यवधान का मामला विशेषाधिकार समिति को भी भेज दिया.आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दिलीप पांडे ने इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग को लेकर सदन में प्रस्ताव रखा, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया.