चंडीगढ़. पंजाब में बेमौसम बारिश और आंधी से खराब हुई फसलों के लिए आज से मुआवजा दिया जाएगा. गुरुवार को अबोहर में समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रभावित किसानों को मुआवजे के चेक वितरित करेंगे.

 इससे पहले सीएम भगवंत मान ने एक ट्वीट कर कहा-फसल खेतों में पर पैसे खातों में… पंजाब के खेती सेक्टर के लिए आज ऐतिहासिक दिन.. बरसात से खराब हुई फसलों का मुआवजा 20 दिनों में आज से मिलना चालू…  खराब फसल अभी खेतों में है लेकिन नुकसान का पैसा किसानों के खातों में डालना शुरू हो चुका है. आप की ईमानदार सरकार के काम बोलते हैं..

कृषि मंत्री कुलदीप धालीवाल ने बताया कि इस समय गिरदावरी चल रही है और कई इलाकों में फसलें पानी में डूबी हुई हैं. गिरदावरी का काम पूरा होने से पहले ही 13 अप्रैल को मुआवजा बांटने का काम शुरू किया जा रहा है. धालीवाल ने कहा कि यह पहला मौका होगा कि जब मुख्यमंत्री अबोहर में समारोह में हिस्सा लेने पहुंचेंगे, तो उनके पहुंचने से पहले ही अनेक किसानों के खातों में मुआवजे की रकम ट्रांसफर हो चुकी होगी.

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की फसलों के नुकसान के लिए मुआवजा राशि में 25 फीसदी इजाफा किया है. इस कदम का उद्देश्य हर हाल में किसानों के कल्याण को यकीनी बनाना है. सूबे में विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है. इससे पहले गिरदावरी केवल दफ्तरों या सियासी तौर पर रसूखदार लोगों के घरों में ही होती थी लेकिन अब निष्पक्ष ढंग से गिरदावरी की जा रही है ताकि सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा मिल सके.