उज्जैन। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीएम मोहन यादव का ताबड़तोड़ दौरा जारी है। इस चुनावी दौरे में मुख्यमंत्री के अनोखे अंदाज देखने को मिले हैं जहां वे कभी सड़क किनारे ठेले और गुमटी वालों के पास पहुंचते हैं तो कभी गन्ने वाले के पास पहुंच कर खुद रस निकालने वाली मशीन चालते दिखाई देते हैं। वहीं अब मुख्यमंत्री का एक और अनोखा अंदाज देखने को मिला है जहां सीएम नामांकन रैली से पहले अचानक एक नारियल पानी बेचने वाले के पास पहुंच गए। साथ ही उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों को नारियल पानी पिलाया और खुद जेब से निकालकर पैसे भी दिए।

MP में 3 BJP ! नाराज, महाराज और शिवराज: सिंधिया के समर्थन में पत्नी और बेटे के प्रचार पर कांग्रेस का तंज, कहा- गर्दिश के समय मिलता है परिवार का साथ

दरअसल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बाबा महाकाल की नगरी और अपने गृह क्षेत्र उज्जैन पहुंचे थे। यहां उन्होंने उज्जैन-आलोट लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में एक रोड शो किया। कार्यक्रम से पहले सीएम अपने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के दौरे पर निकल गए। इस दौरान उन्हें एक ठेले वाला दिखाई दिया जिसके बाद सीएम वहां पहुंचे और सभी के लिए नारियल पानी और अंगूर खरीदा। इस दौरान उन्होंने एक बुजुर्ग को बुलाकर नारियल पानी पिलाया जिसके बाद सीएम मोहन ने अपने जेब से पर्स निकाला और फल वाले को पैसे दिए। 

MGM कॉलेज में 41 छात्रों के फेल होने का मामला: सर्जरी हेड का ऑडियो वायरल, कहा- गधा है तो 2 नंबर ही दो

इसका एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, मिठास अंगूर की हो या रिश्तों की, बांटने से बढ़ती है। ये आपका नहीं मेरा सौभाग्य है, जो चंद पलों में आप सभी का असीम स्नेह प्राप्त हुआ है। नारियल पानी से ज्यादा तृप्ति आप सभी के स्नेह से प्राप्त हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक