शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान से पहले सीएम मोहन यादव का चुनावी रथ प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों पर पहुंच रहा है। इसी कड़ी में आज वह देवास-शाजापुर लोकसभा की कालापीपल विधानसभा में आयोजित जनसभा में पहुंचे जहां उन्होंने प्रजनता के हित में किए गए कामों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के लिए वोट कर उन्हें तीसरी बार चुनने की अपील की। 

CM मोहन ने PM मोदी को बताया हनुमान भक्त: बैतूल में जनसभा को किया संबोधित, कहा- अबकी बार आपका वोट मथुरा को जाना चाहिए…

सीएम मोहन ने कहा कि शाजापुर की धरती से लगातार हमारे विचार की किरण प्रस्फुटित होकर चारों तरफ आभा फैला रही है। जहां दो माताओं का वास हो वो देवास है। शाजापुर माता रानी की धरती है। यहां जब से सरकार बनी है, एक के बाद एक विकास के काम हुए हैं। 450 करोड़ रुपये की लागत से उज्जैन झालावाड़ सड़क का चौड़ीकरण हुआ है। देवास लोकसभा में 68 हजार 614 करोड़ रुपये की लागत से 500 सड़कों का निर्माण हुआ है। 5 हजार 353 करोड़ रुपये की लागत से 24 पुल बने हैं।

मामा अभी जिंदा है: शिवराज बोले- मोहन यादव मुख्यमंत्री बने, मैं उनके साथ खड़ा हूं, कहा- मामा अब दिल्ली जा रहा, फिक्र मत करना

उज्जैन देवास भोपाल इंदौर मार्ग पर 164 करोड़ रुपये की लागत से बाईपास बनाया गया है। 5 हजार करोड़ रुपये से दोबारा नए निर्माण के प्रस्ताव लिए गए। बिजली के लिए 365 पवन चक्की से 456 मेगावाट की बिजली उत्पन्न हो रही है। देवास में 6300 करोड़ रुपये की लागत से सिंचाई परियोजना के माध्यम से 1 लाख हेक्टेयर से ज्यादा के जमीन के सिंचाई का रकबा बढ़ेगा। कुंडलिया परियोजना में 4600 करोड़ रुपये की लागत से किसानों के खेतों में सिंचाई का पानी आयेगा। 175 करोड़ रुपये की लागत से 10 सीएम राईज स्कूल दिये गये हैं।

मंगलसूत्र पर सियासत: प्रहलाद पटेल बोले- ‘जिन्होंने कभी नहीं पहना, आज वे…’, भड़की कांग्रेस, कहा- BJP के मंत्री महिलाओं के गले झांकते हैं

सीएम ने आगे कहा कि देवास में किसान सम्मान निधि का पैसा मिल रहा है। जो लोग बचे हैं उनको भी किसान सम्मान निधि का पैसा देंगे। पूरा शाजापुर जिला भाजपा के साथ आ गया है। देवास भाग्यशाली है अब देवास भी आ गया है। यहां 35 से ज्यादा ऐसे जिले हैं, जहां कांग्रेस का नामोनिशान खत्म हो गया है। आपका पहला वोट लोकतंत्र के लिए था, दुनिया में भारत का मान बढ़ाने के लिए मोदी जी ने पहला कदम बढ़ाया था। दूसरी बार का वोट भगवान श्रीराम जी को 22 जनवरी को अपने तंबू से अपने घर में लाने के लिए था। कांग्रेस ने भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया, अब जनता 13 मई को इसका जवाब देगी।  तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को वोट दोगे तो मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण मुस्कुराएंगे। 

Lok Sabha Election 2024: वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने BJP का नया प्लान, तीसरे चरण में नया प्रयोग करने जा रही पार्टी

सीएम ने आगे कहा कि आने वाले 13 मई को आप सबके उंगली में कमल के फूल रूपी सुदर्शन चक्र आयेगा। उन्होंने जनता से कहा कि आप लोग सुशासन के लिए भारत को नंबर एक देश बनाने के लिए, सबको साथ लेकर चलने के लिए कमल के फूल का बटन दबाना है। इधर, 13 मई हुई, कांग्रेस गई।  आप सब संकल्प करो कि कितनी भी गर्मी पड़े, शादी ब्याह कहीं भी जाना हो लेकिन सबसे पहले वोट डालना है। भारी बहुमत से भाजपा को जिताना है, नरेन्द्र मोदी जी के हाथ मजबूत करना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H