शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव आज बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी शपथ ग्रहण करेंगे। राज्यपाल द्वारा 19 वें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में दोपहर 11.30 बजे होगा। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा करीब एक दर्जन से ज्यादा नेताओं को मंत्री पद की शपथ भी दिलाई जा सकती है। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित दिग्गज नेता शामिल होंगे।

MP के नए CM मोहन यादव का इस शहर से गहरा नाता, यहां बुआ के हाथ की बनी खिचड़ी और कचौरी के हैं शौकीन

मोती लाल स्टेडियम में बनाए गए 3 हेलीपैड 

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के बाहर लाल परेड ग्राउंड पर तीन अलग-अलग हेलीपैड बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खास विमान से भोपाल के एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उसके बाद एयरपोर्ट से लाल परेड ग्राउंड तक उन्हें हेलीकॉप्टर के द्वारा लाया जाएगा। 

यहां वीवीआइपी वाहन भी तैयार किए गए हैं।  भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय द्वारा एक अन्य आदेश भी जारी किया गया है, जिसमें कार्यक्रम स्थल व उसके 5 किलोमीटर के दायरे में किसी भी तरह का फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सुरक्षा में लगभग 1500 जवान  तैनात किए गए है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में अलग- अलग टीमें मैदान के चारों तरफ मौजूद रहेगी। जेल रोड, लिली टाकीज रोड, जिंसी रोड और राजभवन तरफ पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। 

MP New CM Mohan Yadav: एमपी के नए मुख्यमंत्री का है UP से खास कनेक्शन, इस जिले में है मोहन यादव की ससुराल

समारोह में ये बीजेपी शासित मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह

मेघालय के सीएम कोनराड सरमा

नागालैंड के सीएम नेफियू रियो

नागालैंड के डिप्टी सीएम वाई. पट्टन

शपथ ग्रहण समारोह के चलते ट्रैफिक रूट में रहेगा परिवर्तन

वहीं शपथ ग्रहण समारोह के चलते राजधानी भोपाल में ट्रैफिक रूट में आज परिवर्तन रहेगा। सुबह 9 बजे से लाल परेड मैदान के आसपास यातायात परिवर्तित रहेगा। लिली टॉकीज चौराहा से लाल परेड मैदान, रोशनपुरा, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाणगंगा चौराहे तक यातायात बंद रहेगा। वहीं कोर्ट चौराहे से लाल परेड मैदान की ओर सामान्य यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus