भोपाल. MP New CM Mohan Yadav मध्य प्रदेश को नया मुखिया मिल गया है. बीजेपी ने उज्जैन से विधायक मोहन यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है. मोहन यादव के सीएम बनने के बाद परिवार समेत अन्य रिश्तेदारों में जश्न का माहौल है, लेकिन क्या आपने जानते हैं मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव का खास कनेक्शन उत्तर प्रदेश भी है…

दरअसल, मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनते ही मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक खुशी की लहर दौड़ गई. ABVP अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भाजपा की राजनीति में अंगद पांव जमाने वाले मोहन यादव की ससुराल यूपी के सुल्तानपुर जिले के गांव अकोढ़ी (फुलौना के निकट) में, वर्तमान में नगर के डिहवा मोहल्ला में हैं. यहां के ब्रह्मादीन यादव (96) मोहन यादव के ससुर हैं. सीएम पद की घोषणा के बाद उनके ससुराल में जमकर जश्न मनाया गया. कल शाम से ही जश्न का दौर जारी है.

CM मोहन यादव से मिले कमलनाथ, मुख्यमंत्री बनने की दी बधाई

ब्रह्मदीन यादव की बेटी सीमा यादव का विवाह मोहन यादव से हुआ था. वर्तमान में मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक चुने गए हैं. इस सीट से मोहन यादव लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से आने वाले मोहन यादव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भी करीबी हैं. मोहन यादव जी 1994 में ABVP विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री थे और तब भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे. सीएम मोहन यादव जी एलएलबी पीएचडी हैं.

Oath Ceremony: मोहन यादव कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ; PM मोदी, शाह और योगी समेत ये नेता होंगे शामिल

मोहन यादव के ससुर ब्रह्मदीन यादव ने उनके सीएम बनने पर मीडिया से बात की और अपनी खुशी जाहिर की. उनके रिश्ते के साले विवेकानंद यादव ने बताया कि बहन सीमा यादव की शादी वर्ष 1994 में मोहन यादव जी से हुई थी. 6 माह पूर्व मोहन यादव जी की माता जी का निधन हुआ था तो परंपरा के अनुसार सीमा अपने मायके सुल्तानपुर आई हुई थीं. उन्होंने बताया कि उनके 96 वर्षीय पिता ब्रह्मानंद की तबीयत खराब चल रही है तो मोहन जी हर बार की तरह इस बार भी सुल्तानपुर आए हुए थे.

नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे नए CM मोहन यादव, कहा- पार्टी को वरिष्ठ नेताओं के अनुभव की जरूरत है

ब्रह्मादीन यादव ने मुंबई से शिक्षा-दिक्षा हासिल किया और मध्य प्रदेश के रीवां पहुंच गए. वहां एक राजकीय स्कूल में जॉब मिल गई. 1987 में वो प्रधानाध्यापक के पद से रिटायर्ड हुए. ब्रह्मादीन के तीन बेटे और सबसे छोटी एक बेटी है. बड़ा बेटा रामानंद यादव इंडियन एयरफोर्स से रिटायर्ड होकर जबलपुर में फैमली के साथ रहते हैं. तीन भाइयों में सीमा यादव अकेली बहन हैं.

MP में नई बहसः कांग्रेस ने पूछा कि बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में अब दो राजा कैसे रहेंगे ?