राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के आए परिणाम के 9 दिन बाद बीजेपी ने नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान सोमवार को कर दिया. भारतीय जनता पार्टी ने उज्जैन से विधायक मोहन यादव को प्रदेश का नया मुखिया बनाया है. प्रदेश के नए मुखिया मोहन यादव 13 दिसंबर यानी बुधवार को मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में लाल परेड ग्राउंड पर 11 बजे शपथ लेंगे. राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा भी डिप्टी सीएम की शपथ ले सकते हैं.

शपथ ग्रहण की सारी तैयारियां शुरु हो गईं हैं. इसी बीच नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान सामने आया है. सीएम बनने के बाद पहली रात कैसे गुजरी इस सवाल पर मोहन यादव ने कहा कि मैं सामान्य कार्यकर्ता हूं, मैंने इस ज़िम्मेदारी को सेवक की तरह लिया है, जनता की सेवा की दिशा में काम करेंगे.

कांग्रेस ने की शिवराज की तारीफः सोशल मीडिया X पर लिखा- आपका यह कदम काबिल-ए -तारीफ

मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शपथ ग्रहण समारोह होगा. प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें शामिल होंगे, इसी की तैयारी कर रहे हैं.

MP में सीएम चयन के बाद अब बीजेपी तय करेगी दिग्गज नेताओं की भूमिका, मंथन शुरू 

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी है. भाजपा के लिए पूरा देश वर्तमान में विशेष निगाह से देखता है. हमारे लिए प्रदेश में और बड़ी संभावना सरकार के आधार पर हुई और आम जनता के गरिमा के हिसाब से कार्यक्रम करने की बनती है.

MP की सियासतः मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल को लेकर कई नाम पर सियासी चर्चा तेज

बताया जा रहा है कि 13 दिसंबर यानी बुधवार को लाल परेड ग्राउंड पर 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव शपथ लेंगे. वह राज्य के 30वें मुख्यमंत्री होंगे. अब तक प्रदेश में 19 लोगों ने सीएम का पद संभाला है, जिसमें शिवराज सिंह चौहान ने सबसे लंबे समय तक शासन किया है.

CM मोहन यादव से मिले कमलनाथ, मुख्यमंत्री बनने की दी बधाई

बता दें कि मोहन यादव को पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुई बैठक में उन्हें सोमवार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. जिसके बाद सीएम फेस का ऐलान किया गया. सीएम बनने के बाद लगातार उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रही है.

एमपी के नए CM मोहन यादव को दिग्विजय सिंह ने दी बधाई, कहा- उम्मीद है आप BJP के चुनावी वादे पूरा करेंगे, हम लड़ाई लड़ते रहेंगे