रायपुर। मुंगेली में स्टार ऑफ टूमारो वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले सैकडों युवा एकत्रित होकर वृक्षारोपण को जन-आंदोलन बनाने के लिये जोर शोर से जुटे हैं.. इन्होनें 1 महीने पहले “हरियर मुंगेली-सुग्घर मुंगेली” नामक अभियान शुरु कर आम जनता को उनके अभियान से जुड़ने की अपील की..इसके तहत लोगों को उनके पूर्वजों के नाम से पेड़ लगाने के लिेय प्रेरित किया गया और संस्था के युवाओं ने पेड़ों की सुुरक्षा की जिम्मेदारी खुद वहन करने का वादा किया… युवाओं की इस अपील का शहरवासियों में खासा प्रभाव देखने में आया है और लोग लगातार इस अभियान से जुड़ते जा रहें हैं…

संस्था ने अपने अभियान को जनांदोलन बनाने के लिेये सोशल मीडिया का बखूबी सहारा लिया और वृक्षारोपण की हर गतिविधि को #CGplants8CrTrees के जरिये पूरे राज्य में प्रसारित कर रहें हैं और लोगों को वृक्षारोपण अभियान से जुडने का संदेश दे रहें हैं..युवाओं के इस प्रयास से मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी अभिभूत हैं..सीएम ने युवाओं के कई पोस्ट को ट्विटर और फेसबुक पर लाइक किया है,जिससे युवाओं का उत्साह दोगुना हो गया है…अब ये युवा मुंगेली शहर के हर कोने में वृक्षारोपण करने के बाद आसपास के गांवों में भी इस अभियान का प्रचार-प्रसार करने में जुट गयें हैं..इसके तहत आज संस्था के सदस्यों ने बांकी गांव में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाकर गांव वालों को इसके महत्व के प्रति जागरुक किया..गांव की संस्था होलहाबाग समिति के सदस्यों ने भी इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया..
स्टार ऑफ टूमारो वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक रामपाल सिंह ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि पिछले पांच साल से ज्यादा समय से उनकी संस्था समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में लगी हुई है.. संस्था द्वारा स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ साथ जनहित के विभिन्न कार्य किये जाते रहें हैं..अब उनकी संस्था ने वृक्षारोपण को जनांदोलन का स्वरुप प्रदान करने का संकल्प लिया है,जिसके तहत न केवल वृक्षारोपण पर जोर दिया जाता है,बल्कि उसके संरक्षण पर और भी ज्यादा जोर दिया जाता है.. उन्होनें कहा कि जिस तरह से सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री द्वारा उनके प्रयासों की सराहना हो रही है,उससे सभी युवा बेहद उत्साहित हैं…