रायपुर। राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज रूरल डिजीप्रेन्योर समिट का शुभारंभ किया. इस मौके पर फेसबुक के डायरेक्टर केटी हरबर्ट भी कार्यक्रम में शामिल रहे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी यानि चिप्स का 17वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर समिट का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं में फेसबुक की अहम भूमिका है. सीएम ने कहा कि आम लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने में फेसबुक का योगदान महत्वपूर्ण है.

सीएम रमन सिंह ने कहा कि चिप्स ने छत्तीसगढ़ के सेवाओं को बेहतर बनाने में सहयोग दिया. उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों से हम छत्तीसगढ़ को बेहतर बनाने में सफल हुए हैं, तो इसमें चिप्स की बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा कि सूचना क्रांति के नए युग में छत्तीसगढ़ के लोगों का स्वागत है. सीएम ने कहा कि आज घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ तक के लोग नई तकनीक से जुड़ना चाहते हैं. सीएम ने कहा कि बस्तर नेट परियोजना के जरिए बस्तर के ग्रामीण अंचल तक नेट की सुविधा होगी.

सीएम ने यस आई एम चेंज प्रोग्राम का भी आज शुभारंभ किया. साथ ही उन्होंने सामान्य सेवा के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वालों का भी सम्मान किया.

7500 कॉमन सर्विस सेंटर लॉन्च

आज  रूरल डिजीप्रेन्योर समिट में 7500 कॉमन सर्विस सेंटर लॉन्च किया गया. इनका ऑफिशियल फेसबुक पेज लॉन्च किया गया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल की आवश्यकताओं में अब बदलाव आया है.

सीएम रमन सिंह ने कहा कि टेली मेडिसिन से चमत्कारिक लाभ मिले. उन्होंने ये भी कहा कि स्काई योजना के तहत युवाओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया. इसके तहत 55 लाख युवाओं और महिलाओं को मोबाइल मिला. उन्होंने कहा कि सूचना तकनीकी से छत्तीसगढ़ के लोगों को फायदा हुआ.

सीएम ने कहा कि 10 हजार ग्राम पंचायत ब्रॉडबैंड सेवाओं से अब जुड़ेंगे. रमन सिंह ने 8 जनोपयोगी सेवाओं का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री सामान्य सेवा केंद्रों के लिए ये जनोपयोगी सेवाओं की शुरुआत की गई है. इनमें बैंकिंग पत्राचार सेवा में बैंक संबंधी सभी सेवाएं दी जाएंगी. सीएम ने कहा कि जिन 8 नई सेवाओं की शुरुआत हुई है, वे ग्रामीण इलाकों के लिए माइलस्टोन साबित होंगी. सभी जिलों में सामान्य सेवा केंद्र बीपीओ सेवाएं प्रदान करेंगे. चाय पर चर्चा कैफे सेवा में सामान्य सेवा केंद्र गांव में मनोरंजन और जानकारी साझा करने के लिए कैफे की भूमिका निभाएंगे. टेली मेडिसिन सेवा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मरीजों को डॉक्टर्स से सलाह लेने की सुविधा मिलेगी.

वाई-फाई चौपाल में हॉट स्पॉट के माध्यम से ग्रामीणों को इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. सामान्य सेवा केंद्र सैनिटरी नैपकिन उत्पादन की छोटी ईकाईयों की सुविधा प्रदान करेंगे.

दुनिया के लिए फेसबुक बेहद अहम

सीएम ने कहा कि जब उन्होंने 2004 में प्रदेश की कमान संभाली, तो उसी साल मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक को लॉन्च किया और आज दोनों तेज़ी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी कामकाज के लिए फेसबुक महत्वपूर्ण हो गया है.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि पालनार को जानकी कश्यप नाम की महिला ने सबसे पहले प्रदेश में कैशलेश करने में भूमिका निभाई.