रायपुर. पत्थरगड़ी पर मुख्यमंत्री रमन सिंह का अहम बयान आया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि ये आदिवासियों को बांटने की साजिश है. उन्होंने कहा पड़ोसी राज्य झारखंड में जिस तरह के मामले सामने आए उससे साफ लग रहा है कि ये एक साजिश है.

पत्थरगड़ी को लेकर आदिवासी समाज दो फाड़ !

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जो आशंका व्यक्त की है इस पर Lalluram.com ने पहले ही खबर बनाई थी. इसमें हमने दो आदिवासी समाज के आमने-सामने आने के संबंध में जानकारी दी थी.

पत्थरगड़ी विवाद को लेकर जशपुर जिले में दो आदिवासी समाज आमने सामने हो गए हैं. एक तरफ जहां सर्व आदिवासी समाज पत्थरगड़ी का समर्थन कर रहा है. वहीं दूसरी ओर आदिवासी सनातान समाज ने पत्थरगड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिससे आदिवासियों में आपस में उलझने की आशंका बढ़ गई है.

सियासत भी सबाब पर

एकतरफ पत्थरगड़ी को लेकर 2 आदिवासी समाज आमने-सामने हो गए हैं. तो दूसरी ओर इस पर सियासत भी जमकर हो रही है. एक तरफ भाजपा के नेता खुलकर इसे कांग्रेस की साजिश बता रहे हैं. वहीं कांग्रेस इसे आदिवासियों का सरकार के खिलाफ गुस्सा करार दे रही है. इसके अलावा कांग्रेस ने इस मुद्दे पर जांच के लिए एक समिति भी गठित कर दी है.

पत्थरगड़ी से जुड़े से कई नेता गिरफ्तार

इधर पत्थरगड़ी से जुड़े दो रिटायर्ड अधिकारियों समेत कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.