रायपुर। वन भूमि रिसार्ट बनाने और परिवार के नाम पर दान की जमीन को खरीदने के आरोपों पर घिरे मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज प्रेसवार्ता कर अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी ।
ये है मंत्री जी की सफाई –

किसी भी एजेंसी जांच करवा लीजिए मैं तैयार हूँ.
रजिस्ट्री कॉपी जारी कहा -16 बिंदुओं में मांगी पूरी जानकारी दी है.
मेरे परिवार ने सामान्य तरीके से जमीन खरीदी है.
5 लाख की जमीन है.
पूरी नियम प्रकिया से खरीदी.
चुनाव में शपथ में इसका जिक्र है.
2017 में मुद्दा क्यों बना और किसने बनाया ये देखना जरूरी.
भूमि क्रय करने से पहले समाचार-पत्रों में प्रकाशन किया.
37 साल की राजनीति में मैंने कभी भी शासन-प्रशासन का दुरूप्रयोग नहीं किया.
ऐसी स्टोरी अभी और आ सकती है.
जिन लोगों ने किया गड़बड़ी किया है.
राजनीति मैं हूूं , मेरे बेटे और पत्नी राजनीति में नहीं है. उन्हें राजनीति में घसीटना सही नहीं है.
शासन के कई लोगों ने बयान लिए हैं .
प्रेस कान्फ्रेंस में बहस नहीं होती, बात होती है.
गलती साबित हो सरेंडर करूंगा.
मेरे परिवार की जमीन पाक साफ है. लोग मेंरे खिलाफ षड़यंत्र कर रहे हैं.
मुझे ये मालूम ही नहीं था बेटे और पत्नी के नाम जमीन है.
ये मुद्दा उठा तो जानकारी हुई.
सीएम से मधुर रिश्ते है वो हमारे नेता है.