हेमंत शर्मा, इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में हुई।

अपना फायदा देखकर वोट करें: लोधी समाज के लोगों से उमा भारती बोलीं- आप मेरे से प्यार के बंधन में बंधे हैं, सियासत के नहीं, VIDEO वायरल

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय संस्कृति में अतिथियों को देवतुल्य माना गया है। इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया जाये। उनके स्वागत-सत्कार में किसी भी तरह की कमी नहीं रखी जाए। किसी भी अतिथि को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर सम‍िट का आयोजन अविस्मरणीय और यादगार बने। अतिथि ऐसी यादें लेकर जाएं जो हमेशा उनके दिलों और दिमाग में रहे। जिस तरह इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है, उसी तरह इस आयोजन में भी इंदौर नंबर वन बने।सीएम ने कहा, आयोजन की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाये रखने के लिए इंदौर में ग्लोबल गार्डन विकसित किया जाए। इस गार्डन में आने वाले सभी अतिथियों से वृक्षारोपण कराया जाए। ऐसे पेड़ों का रोपण हो जो वर्षों तक जीवित रहें।

Exclusive Video;धान खरीदी केंद्र में वसूली: किसानों से प्रति क्विंटल लिए जा रहे 50 रुपए, वीडियो वायरल

बता दें कि केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मुरलीधर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पहुंचने से पहले प्रवासी भारतीय सम्मेलन कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल को लेकर हर बारीक से बारीक जानकारी जानी और पूरे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया।

मिशन 2023 को लेकर एक्शन में CM: कैपेसिटी बिल्डिंग शिविर के बाद चार मंत्री समूहों का हुआ गठन, हर महीने समिति से रिपोर्ट लेंगे सीएम शिवराज

पुलिस अधिकारियों से भी सीएम ने की बैठक

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक की। समीक्षा बैठक में पुलिस की व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि इंदौर में 12 हजार से ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल लगेगा। प्रवासी भारतीयों और इन्वेस्टर सम्मिट में आने वाले मेहमानों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसको लेकर भी इंदौर पुलिस सजक और सतर्क रहेगी। इंदौर के हर चौराहे पर एक बार कोड लगाया जाएगा। जिसमें ड्यूटी पर तैनात अधिकारी की जानकारी स्कैन करने पर प्राप्त हो सकेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus