अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने रोजाना की तरह आज भी भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में पौधा लगाया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ (Kamal Nath) से फिर सवाल किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उधर की बातें कर जा रही है. झूठ बोलने में माहिर है. झूठे वचन पत्र पर ही इन्होंने वोट माँगे थे. कोई भी वचन पूरा नहीं किया गया. उनके वचन पत्र का एक वादा अब उनको क्या जनता को ही याद दिला रहा हूँ. इन्होंने कहा था कि से कृषि विकसित क्षेत्र किए जाएंगे. एक ही स्थान पर कृषि उपकरण, सिंचाई, विद्युत बीजोपचार, मिट्टी परीक्षण, ग्रेडिंग भंडारण की सुविधा दिया जाएगा. इन क्षेत्रों को मंडी कर से मुक्त करने का वादा किया था. कमलनाथ जी आपने और कांग्रेस ने वादा किया था अब जनता पूछना चाहती है. ये वादा पूरा क्यों नहीं किया. झूठे वादे करना और भूल जाना, झूठ बोलना और जनता को भ्रमित करना, ये कांग्रेस और कमलनाथ का काम रहा है.

कमलनाथ ने भी पूछा सवाल

प्रश्नोत्तर के दौरे में पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने भी मुख्यमंत्री से सवाल किया है. कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि आज मैं 11वां सवाल आपसे करता हूँ. “हर हाथ, एक काज योजना’ और बेरोज़गारी को लेकर नाथ ने सवाल किया है. आप किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहे हैं. मध्य प्रदेश की जनता की ओर से मैं 11वां सवाल पूछता हूं. हिम्मत हो तो जवाब दीजिए. आपने “हर हाथ, एक काज योजना’ के तहत प्रदेश के हर परिवार के एक बेरोजगार व्यक्ति की आय सुनिश्चित करने का वादा किया था. आपने यह वादा क्यों नहीं निभाया और क्यों मध्य प्रदेश में आज 30 लाख से ज्यादा पंजीकृत बेरोजगार हैं ? “दो न होयं एक संग भुवालू.
हंसब ठठाय फुलायिब गालू.” शिवराज जी, हंसना और गाल फुलाना, दोनों एक साथ नहीं हो सकते. इसी तरह सत्ता और विपक्ष में बैठना भी एक साथ नहीं हो सकता. सौदेबाजी से आप मुख्यमंत्री तो बन गए, लेकिन पद की गरिमा नहीं समझ पाए.

MP में डाॅक्टरों ने पेश की मिसाल: लावारिस बच्चों की माता-पिता की भूमिका निभा रहे नर्सिग स्टाफ, अपने खर्च से शिशुओं के जरूरतों को पूरा करते हैं स्वास्थ्यकर्मी

विकास यात्रा केवल चल नहीं रही, बल्कि जनता की सेवा का बड़ा काम कर रही- CM

BJP की विकास यात्रा पर सीएम शिवराज ने कहा कि विकास यात्राएं केवल चल नहीं रही है, बल्कि जनता की सेवा का बड़ा काम कर रही है. अब तक विकास यात्राओं में 4 हजार 88 लोकार्पण किए जा चुके है. 3 हजार 49 भूमि पूजन किये जा चुके है. सीएम जनसेवा अभियान में अलग अलग योजना में जो लोग पात्र पाए गए थे, उनका नाम जोड़े जा रहे हैं. अब तक 46 हजार से ज्यादा आवेदन मिले. जिसमें 34 हजार 200 लोगों को पात्र पाकर उन्हें स्वीकृत किये गए. लोगो की जिंदगी में कैसे बेहतरी आए उसकी कोशिश है.

MP में तंदूर पर लग सकता है बैन: जबलपुर के बाद भोपाल समेत कई बड़े शहरों में तंदूर का दूसरा विकल्प ढूंढने की कवायद तेज

राहुल गांधी पर बोला हमला

राहुल गांधी के सदन में दिए गए भाषण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल जी की मानसिक आयोग पर मुझे सदैव संदेह होता है. भारत जोड़ो यात्रा में भी गए थे. आए हरि भजन को ओटन लगे कपास उनको पूरे देश में कहीं विकास समृद्धि समरसता दिखाई ही नहीं दी. मैं राहुल जी से स्वयं सवाल पूछना चाहता हूँ. भारत जोड़ो यात्रा में भारत तोड़ो का काम करने वाले आपके इर्द गिर्द क्यों थे. देश के ख़िलाफ़ बात करने वाले लोग क्यों आपके दाएँ और बाएँ चल रहे थे और फिर यात्रा ने आपको दिया क्या है ये भी. देश को ज़रा बता दीजिए.

MP: खंडवा कांग्रेस शहर और ग्रामीण अध्यक्ष की नियुक्ति पर लगी रोक, प्रदेश प्रभारी ने PCC चीफ को लिखा पत्र, CM बोले- राहुल-कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस होल्ड पर है

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होती है, लेकिन अभिभाषण पर एक बात नहीं की. उद्योगपतियों के बारे में ही बोलते रहे. ये बात वो कर रहे हैं ,जो ख़ुद ज़मानत पर है. जब जिनकी सरकारें थी प्रदेश को लूटा था. दुनिया में चारों तरफ़ उस समय केवल घोटालों की गूंज होती थी. भारत को घोटालों का देश बना दिया था. लेकिन कुछ है ही नहीं और जो पार्टी ऊपर से लेकर नीचे तक घोटालों में घिरी हुई है, वो बाक़ी मुद्दों पर बात भी कैसे करेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus