शब्बीर अहमद, भोपाला। प्रकाश का पर्व दीपावली पूरे देश में आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा (Deepawali is being celebrated with gaiety across the country today) है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई दी है। सीएम शिवराज ने प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि- दीपों का यह पर्व आपके जीवन के साथ-साथ प्रदेश की प्रगति एवं उन्नति के मार्ग को खुशहाली, समृद्धि, आनंद और आत्मनिर्भरता के उजालों से आलोकित करे। वहीं पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी प्रदेश को दिवाली की शुभकानएं दी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बार दिवाली कोविड-19 बाल सेवा योजना के बाल हितग्राहियों के साथ मनाएंगे। सीएम 6 जिलों के 50 बाल हितग्राही के साथ खाना भी खाएंगे। साथ ही सभी बच्चों को मुख्यमंत्री निवास भी दिखाएंगे।

सीएम ने संस्कृत के श्लोक के साथ प्रदेश वासियों को दिवाली की बधाई देते हुए लिखा कि- ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद, ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥ #दीपावली की आपको हार्दिक बधाई! दीपों का यह पर्व आपके जीवन के साथ-साथ प्रदेश की प्रगति एवं उन्नति के मार्ग को खुशहाली, समृद्धि, आनंद और आत्मनिर्भरता के उजालों से आलोकित करे।

सीएम ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा 

भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की कृपा से हर घर के दु:खों का तिमिर मिटे और खुशियों के दीप निरंतर दैदीप्यमान रहें एवं #AtmaNirbharMP का स्वप्न साकार हो, यही प्रार्थना! #दीपावली