अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) के बीच लगातार बयानबाजी का दौर जारी है। दोनों जनता से किए वादों को लेकर एक-दूसरे की टांग खींच रहे हैं। सीएम शिवराज ने लगातार तीसरे दिन पीसीसी चीफ कमलनाथ से सवाल पूछा। वहीं सीएम के सवाल पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर जवाब दिया।

MP: कटनी की निर्दलीय मेयर प्रीति सूरी और 3 पार्षद बीजेपी में शामिल, एक जिला पंचायत सदस्य ने भी थामा भाजपा का दामन

CM शिवराज का कमलनाथ से सवाल
सीएम ने कहा कि कमलनाथ मेरे सवाल से भाग रहे हैं, वो कह रहे हैं कि सवाल क्यों पूछ रहे हो, लेकिन हम तो पूछेंगे, तुमने वादा करके पूरे क्यों नहीं किया? आज का मेरा सवाल है- कमलानाथ ने कृषक कन्याओं के विवाह के लिए ‘कृषक कन्या विवाह सहायता योजना’ प्रारंभ करने का वादा किया था, जिसमें प्रोत्साहन राशि 51,000 होगी। योजना तो प्रारंभ की नहीं, लेकिन ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ में भी 51 हज़ार की बात करके फेरे पढ़वा दिए, डोली उठवा ली, बेटी ससुराल भिजवा दी, लेकिन एक ढेला नहीं दिया, जवाब तो देना पड़ेगा कमलानाथ जी.. जवाब दें.. बेटियों के खाते में पैसे क्यों नहीं आए ?।

इनामी डकैत केशव गुर्जर गिरफ्तार: शॉर्ट एनकाउंटर में पैर में लगी गोली, 10 साल से पुलिस कर रही थी तलाश

कमलनाथ का जवाब

वहीं सीएम के सवाल का पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर जवाब दिया। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी, आप एक बार फिर से अपना झूठ का पुलिंदा लेकर आ गए। आपने भाजपा के “नारी शक्ति संकल्प पत्र” में घोषणा की थी कि “मां और बच्चे के लिए स्वास्थ्य केंद्रों तक पर्याप्त परिवहन सुविधाएं प्रदान करने के लिए हम जननी एक्सप्रेस 108 एंबुलेंस की संख्या दोगुना करेंगे। लेकिन माताओं की सेवा का वचन निभाने के बजाए आप जनता की आंख में धूल झोंकना चाहते हैं। आए दिन प्रदेश में खबर आती है कि एंबुलेंस के अभाव में गर्भवती महिला की मृत्यु हो गई। इस मृत्यु के पाप का भागी कौन है शिवराज जी? जन्म से पहले मां की कोख में ही मर गए बच्चों की मृत्यु का जिम्मेदार कौन है शिवराज जी?

इंदौर को आग के हवाले करने की धमकी: गृह मंत्री बोले- ऐसी मानसिकता वालों पर इस तरह की कार्रवाई करेंगे कि आने वाले समय के लिए नजीर बन जाएगी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus