कर्ण मिश्रा, मनोज उपाध्याय, मुरैना। राजस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। धौलपुर पुलिस (Morena Police) ने एक लाख से अधिक का इनामी डकैत केशव गुर्जर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। शॉर्ट एनकाउंटर में डकैत के पैर में गोली लगी है, जिससे उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने डकैत केशव के कब्जे से एक अवैध राइफल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

इंदौर में बनाए गए 3 ग्रीन कॉरिडोर: पुणे पहुंचाया गया ब्रेन डेड व्यवसायी का दिल, लिवर और दोनों किडनियां भी की गईं डोनेट

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बजरी, बंदूक, बागी और बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 1 एक लाख 15 हजार का कुख्यात डकैत केशव गुर्जर को पकड़ा गया है। केशव विगत लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। धौलपुर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि डकैत केशव गुर्जर को सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के जंगलों में देखा गया है। एसपी ने बताया मुखबिर की सटीक सूचना एवं तकनीकी यंत्रों पर डीएसटी टीम, क्यूआरटी टीम के साथ बाड़ी सदर कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

उन्होंने बताया कि सोन बाबा जंगल के आश्रम के पास पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की। इस दौरान डकैतों की गैंग ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली का जवाब गोली से दिया। इस दौरान डकैत केशव गुर्जर के पैर में गोली लगने से वह जख्मी हो गया। जिससे उसे पकड़ लिया गया, जबकि गैंग के तीन बदमाश जंगल में भाग गए। जिनकी पुलिस टीम तलाश कर रही है।

एसपी ने बताया कि डकैत केशव गुर्जर विगत 10 साल से राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में वारदातों को अंजाम दे रहा था। जिसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, नकवजनी, रंगदारी जैसे करीब चार दर्जन संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। डकैत केशव गुर्जर राजस्थान के टॉप टेन अपराधियों में शुमार रहा है।

बड़ी खबर: कटनी महापौर प्रीति सूरी ने की घर वापसी, सीएम, गृह मंत्री और वीडी शर्मा की मौजूदगी में बीजेपी में हुईं शामिल

जिला अस्पताल बना छावनी

पैर में गोली लगने से घायल हुए डकैत केशव गुर्जर को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। एहतियात एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिला अस्पताल में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए हैं।

विगत 10 साल से खेल रहा था पुलिस के साथ लुका-छुपी का खेल

डकैत केशव गुर्जर विगत 10 साल से पुलिस के साथ लुका-छुपी का खेल खेल रहा था। डांग क्षेत्र में डकैत केशव गुर्जर को शरण मिल रही थी। चंबल के बीहड़ मध्य प्रदेश सीमा से सटे होने के कारण डकैत गैंग को फरार होने में आसानी रहती थी। उधर, डांग क्षेत्र में ग्रामीणों का भी सहयोग गैंग को मिल जाता था। जिस वजह से पुलिस को सफलता नहीं मिल रही थी। लेकिन इस बार एमपी पुलिस ने उसे दबोच लिया।

इंदौर को आग के हवाले करने की धमकी: गृह मंत्री बोले- ऐसी मानसिकता वालों पर इस तरह की कार्रवाई करेंगे कि आने वाले समय के लिए नजीर बन जाएगी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus