मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवार को बैतूल, देवास, राजगढ़ एवं भोपाल लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11.15 बजे बैतूल लोकसभा के घोड़ाडोंगरी विधानसभा के मलाजपुर जाएंगे। दोपहर 12 बजे देवास लोकसभा के कालापीपल विधानसभा के पोलायकला में जनसभा को संबोधित करने के बाद 2 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्व. शालिग्राम तोमर के निवास पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट करेंगे।

सीएम इसके बाद दोपहर 2.45 बजे राजगढ़ लोकसभा के सुसनेर विधानसभा के सुसनेर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 3.45 बजे नलखेड़ा पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन पूजन करेंगे। शाम 7 बजे भोपाल लोकसभा की हुजूर विधानसभा के कोलार में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे।

28 अप्रैल महाकाल आरती: महाकालेश्वर का श्रृंगार दर्शन, यहां देखिए भगवान महाकाल की भव्य भस्म आरती

दो चरणों में कम मतदान प्रतिशत के बाद बीजेपी एक्टिव

दो चरणों में कम मतदान प्रतिशत के बाद बीजेपी सक्रिय हो गई है। आने वाले दो चरणों को लेकर मंथन तेज हो गया है। आज बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में लगातार बैठकों का दौर चलेगा। तीसरे और चौथे चरण के मतदान को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बैठक लेंगे। लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय भी मौजूद रहेंगे।

MP में BJP के दिग्गज भरेंगे चुनावी हुंकार: CM मोहन, शिवराज, सिंधिया समेत ये दिग्गज कल इन क्षेत्रों का करेंगे दौरा, देखें पूरा शेड्यूल

आज बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में चलेगा बैठकों का दौर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा आज भोपाल में रहेंगे। वीडी शर्मा इस दौरान प्रदेश कार्यालय में आयोजित विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज ग्वालियर, मुरैना और गुना लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। शिवराज सिंह ग्वालियर लोकसभा के बेरजा, भीतरवार में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं गुना लोकसभा क्षेत्र के बैराड़ और मुरैना लोकसभा के विजयपुर, कैलारस और छैरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे हजीरा चौराहा से किलागेट, घासमंडी, कोटेश्वर और उरवाई गेट तिराहा तक रोड-शो करेंगे।

कमलनाथ ने BJP को बताया झूठा, कहा- कांग्रेस के न्याय पत्र का उनके पास जवाब नहीं, रोज नए झूठ का अविष्कार कर रहे

‘चलें बूथ की ओर’ मुहीम चलाएगा चुनाव आयोग

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग खत्म हो गई है, लेकिन इन दोनों चरणों में मतदान प्रतिशत में गिरावट देखी है। ऐसे में घटता हुआ वोटिंग परसेंटेज राजनीतिक दलों के साथ-साथ चुनाव आयोग के लिए भी चिंता का सबब बना हुआ है। इसलिए चुनाव आयोग अब वोटर टर्नआउट बढ़ाने ‘चलें बूथ की ओर’ मुहीम चलाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने इसे लेकर निर्देश जारी किए हैं। बूथ स्तर पर कैंपेन चलाया जाएगा। बूथ अवेयरनेस ग्रुप, एनजीओ, रहवासी समितियां और चुनावी साक्षरता क्लब मतदाता जागरूकता का काम करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H