(सुधीर दंडोतिया की कलम से)

टॉप लीडरों से नहीं हुई बात, रुक गए विधायक जी

ग्वालियर चंबल के कांग्रेस के एक विधायक के बीजेपी में जाने की खबरों ने पिछले एक हफ्ते में खूब जोर पकड़ा। आखिरी समय पर कांग्रेस आलाकमान एक्टिव हुआ। नेताजी से फोन पर चर्चा की और उन्हें मनाया गया, लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और है। खबर है की माननीय बीजेपी के दो टॉप लीडरों से कांग्रेस छोड़ने से पहले फोन पर बातचीत करना चाहते थे। उन्होंने इसके लिए मध्यप्रदेश भाजपा के नेताओं को 3 दिन की मोहलत दी थी, लेकिन बीजेपी के नेता टॉप लीडरों से 3 दिन के अंदर बात नहीं करवा पाए और मामला रफादफा हो गया।

पॉवर गॉशिप: कांग्रेस को जैसे संजीवनी मिल गई हो…साढ़े आठ बजे सोकर उठीं प्रत्याशी…टेंडर में चल रहा है दो परसेंट का खेल…नेताजी का ग्रुप लेफ्ट, कांग्रेस नेताओं की सांसें हुई ऊपर नीचे…माननीय को हेलीकॉप्टर पसंद नहीं…

चुनावी खर्च पर प्रभारी हेलीकॉप्टर, नेताजी के एक तीर से दो निशाने

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के पैसों के मामले हाथ काफी तंग रहे लेकिन बुंदेलखंड के कांग्रेस के एक प्रत्याशी अपनी लोकसभा में हेलीकॉप्टर के जरिए घूम-घूमकर प्रचार कर रहे हैं। नेताजी ने चुनाव प्रचार में ज्यादा खर्च खाते में न जुड़ जाए इसके लिए नायाब तरीका भी निकाला है। नेताजी कांग्रेस के सेकंड लाइन के स्टार प्रचारकों को समाज के हिसाब से अपने इलाके में प्रचार के लिए बुला रहे हैं और हेलीकॉप्टर की सवारी करवा रहे हैं। इससे उन्हें दो फायदे हो रहे हैं एक तो अलग अलग समाज में नेताजी जाकर उनके लिए माहौल बना रहे दूसरा स्टार प्रचारक के तौर पर हेलीकॉप्टर का खर्चा नेताजी के बजाय स्टार प्रचारक के खाते में जुड़ जाता है।

पॉवर गॉशिप: नेताजी के प्रति IAS की गजब की निष्ठा, इतनी तेजी दूसरे कामों में भी दिखाएं साहिब, पहले घटा कद फिर चीफ ने बढ़ाया सम्मान, कद रहेगा बरकरार इसलिए नहीं रहा टिकट न मिलने का मलाल, कुर्सी के लिए डिंडोरी-रीवा से भोपाल की दौड़, टागरेट आया तो नेताजी लेने लगे रात-रातभर बैठक

कार्यक्रमों में जाने से हो रहा है सम्मान कम

मामला मध्य प्रदेश के एक महत्वपूर्ण संभाग मुख्यालय का है। जहां एक समय पूरा संभाग चलाने वाले नेताजी का सम्मान अब कार्यक्रमों में जाने से काम हो रहा है। नेताजी को कार्यक्रमों में बुलाया जाता है तो पहले की तरह महत्वपूर्ण कुर्सी पर स्थान नहीं दिया जाता। ऐसा एक दो दफा हो चुका है। इससे आहत होकर नेताजी ने महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। दरअसल, एक समय पूरे संभाग में नेताजी की तू तू बोलती थी और संभाग की पहली कुर्सी उन्हीं से शुरू होती थी। सरकार में इस बार पद नहीं मिलने से शासकीय रूप से नेताजी का दूसरों की अपेक्षा कम हो गया है। यही कारण है कि अब पहली कुर्सी पर उनको स्थान नहीं दिया जा रहा है।

पॉवर गॉशिप:  ऐसा जुलुम…शिष्टाचार में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी… बुरा न मानो, हमारी भी तो होली है… मंशा अनुरूप दाल नहीं गली… चेहरे बदलने होंगे…विधायकजी को नहीं पच रही निगम में तवज्जो…आखिर जा क्यों रहे हैं…और आखिरी वक्त में रुक गया ये दिग्गज…मुरैना नहीं, खींचतान का जड़ विदिशा था 

जीत से अधिक लीड की चिंता

चुनाव में अपनी-अपनी लीड बनाने के लिए प्रत्याशियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाए रखा है। लीड की दौड़ में शामिल नेता खुद की जीत सुनिश्चित मानकर तो चल ही रहे हैं। लेकिन इन्हें चिंता चुनाव जीतने से अधिक लीड की है, क्योंकि इन नेताओं का मानना है कि सबसे अधिक लीड वाले नेता को केंद्र में महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी मिलना तय है। केंद्र से सबसे बेहतर प्रतिफल मिले इसके लिए नेताओं ने अपने-अपने पर पूरा जोर लगाया है।

पॉवर गॉशिप: नए नवेले प्रवक्ताओं के पास पहुंचे फोन, डर गए नेताजी…घर आए नेताजी को भी पार्टी में शामिल नहीं करवा पाई कांग्रेस…पद दिया लेकिन भैया का सम्मान नहीं रखा गया…सवाल पर बड़ा बवाल, जमकर तू-तू, मैं-मैं…कागजों में डीजल

मतदान के आंकड़ों को लेकर चर्चा जोरों पर

मध्यप्रदेश में एक तरफा माहौल के बीच मतदान के आंकड़ों को लेकर इन दिनों प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चर्चा का दौर तेज हो गया है। दोनों चरणों में 2019 की तुलना में कम मतदान क्या हुआ, कांग्रेस उत्साहित नजर आने लगी है। अल्लाह की कांग्रेस मानकर चल रही है कि चुनाव में टक्कर चुनिंदा सीटों पर ही है। जीत हार का परिणाम तो 4 जून को पता चलेगा, लेकिन फिलहाल उत्साह इस बात को लेकर है कि मतदान प्रतिशत कम होने से बीजेपी की बड़ी लीड कम होगी।

पॉवर गॉशिप: जब टिकट फाइनल कमेटी के सदस्य ने खुद का आगे बढ़ाया नाम… पिछले वादे को विरोधियों ने बनाया मुद्दा, फंसा दिया टिकट… चाहत कम नहीं फिर बनना है सांसद, टिकट कटा तो छोड़ी पार्टी… IAS अधिकारी का तबादला, अब बीवी के ट्रांसफर के लिए परेशान

फंड ने कराई किरकिरी, समर्थकों ने खींचे हाथ

राजगढ़ लोकसभा, एक मात्र ऐसी सीट जहां परिणाम से पहले ही सबकी नजर टिकी हुई थीं। कारण यह कि कथित ईवीएम का जंजाल और कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की 400 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारने की अपील। ट्वीट से लेकर लोगों और समर्थकों से चर्चा भी कीं। नामांकन के अंतिम दौर में कांग्रेस के तमाम नेता इस बात का दावा करते रहे कि राजा ने जो कहा है वो होगा। लेकिन, नामांकन का मामला 15 के पार तक नहीं पहुंचा। दरअसल, इससे जुड़े दो मामलों की चर्चा जोरों पर है। पहला नामांकन के लिए जमानत राशि तो दूसरा ईवीएम की अंतिम साख। चर्चा है कि ज्यादातर समर्थकों ने फंड को लेकर दिग्विजय सिंह की अपील से दूरी बनाई। दूसरी विपरीत यदि 400 उम्मीदवार के बाद भी परिणाम विपरीत होते तो फिर दिल्ली में क्या होता। वैसे भी ईवीएम को लेकर कांग्रेस में सभी एक मत एक राय नहीं है। खैर, जो हुआ सो हुआ। लेकिन हर बार की तरह दिग्गी राजा इस बार फिर सुर्खियों में रहने में सफल साबित रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H