राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बाढ़ को लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है. इस कैबिनेट की बैठक में बाढ़ प्रभावति क्षेत्रों में राहत कैसे पहुंचाने के प्लान पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा बाढ़ से निपटने के लिए सीएम शिवराज समितियों का भी गठन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठक, अरुण यादव के बाद निर्दलीय विधायक शेरा ने भी की कमलनाथ से मुलाकात

कैबिनेट की बैठक को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस बैठक में राहत कैसे पहुंचाया जाए इस पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि बाढ़ के बाद सब कुछ बर्बाद हो जाता है, तबाही के अनाज भी खत्म हो जाता है. राहत और कैसे जनजीवन सामान्य करें इस पर चर्चा होगी. 12 बजे कै​बिनेट की बैठक होगी.

इसे भी पढ़ें : यहां शॉर्ट सर्किट से लगी घर में भीषण आग, अंदर सो रही 2 महिला समेत एक मासूम की हुई दर्दनाक मौत

जानकारी के मुताबिक इस बैठक में मुख्यमंत्री आज राजस्व विभाग, गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, पीएचई विभाग की समितियों का ऐलान कर सकते हैं. समिति में मंत्री, एसीएस/पीएस शामिल रहेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इसके अलावा सात अगस्त को होने वाले अन्न उत्सव को लेकर भी मंथन हो सकता है.

इसे भी पढ़ें : जल्दबाजी में युवक ने जोखिम में डाली खुद की जान, उफनती नदी का पुल पार करते समय बहा, देखें VIDEO