भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वास्थ्य आग्रह अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकने जनता से हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया है. उन्होंने संक्रमण को रोकने विभिन्न उपाय पर जोर देते हुए कुछ सुझाव भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि जहां जरूरी होगा वहां लॉकडाउन का निर्णय परिस्थितिवश लेंगे. उन्होंने कहा कि मास्क लगाए बगैर घरों से न निकलें और न परिवार को बिना मास्क बाहर निकलने दें, कोविड गाइडलाइन का पालन करें और वेक्सिनेशन करवाएं.

एमपी का मतलब आज से मास्क पहनों

उन्होंने एमपी का मतलब बताते हुए कहा कि एमपी याने आज से मास्क पहनों. उन्होंने लॉकडाउन को अंतिम विकल्प बताते कहा कि सभी मिलकर कोशिश करें इस ओर जाना न पड़े. मोहल्लासेवी स्वयंसेवकों को जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जनअभियान परिषद के नेतृत्व में कलेक्टर स्वयंसेवकों को ट्रेंड करेंगे.

मास्क नहीं तो बात नहीं

उन्होंने लोगों से मास्क नहीं तो बात नहीं करने पर जोर दिया.अस्पतालों में बिस्तर 24 हजार से बढ़ाकर 36 हजार किए जा रहे हैं. नि:शुल्क इलाज के लिए 15 हजार बिस्तरों की संख्या की जा रही है. भोपाल में पीपुल्स और एलएनसीटी अस्पताल में फ्री इलाज मिलेगा. फीवर क्लीनिक बढ़ाकर 720 की जाएंगी. ग्रामीण अंचलों में मोबाइल वेन से प्रचार-प्रसार होगा. हर प्राइवेट अस्पताल के बाहर इलाज की दर डिस्प्ले करना अनिवार्य
होगा. यह समय धन कमाने का नहीं. इसलिए अस्पतालों में पारदर्शिता जरूरी है. होम आइसोलेट मरीजों की निगरानी वीडियो कॉल से की जाएगी. हर जिले में कम से कम एक कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे.

गरीबों के लिए बनेंगे 10 लाख मास्क

गरीबों के लिए 10 लाख मास्क बनाने का ऑर्डर दिया गया है. इसके अंतर्गत सरकार ने 4 भागों में वालिंटियर्स की अलग-अलग 11 श्रेणियां बनाई है. इनमें वैक्सीनेशन स्वयंसेवक, वैक्सीनेशन सेंटर वालेंटियर, वैक्सीनेशन प्रेरक, वैक्सीनेशन हेल्पर, चिकित्सा सुविधा स्वयंसेवक, चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी देना, चिकित्सा हेतु परिवहन में सहयोग, मास्क जागरूकता स्वयंसेवक, मास्क वितरण, मास्क लगाने के लिए टोकना एवं प्रेरित करना, बिना मास्क लगाए घूमने वालों को रोकना, मोहल्ला टोली संगठन स्वयंसेवक, होम क्वारेंटाइन मददगार, संस्थागत क्वारेंटाइन मददगार, अपने मोहल्ले/गली/कॉलोनी की जवाबदारी.

इन विशेष बातों पर रहेगा फोकस

हमेशा मास्क का उपयोग, दो गज की दूरी यानि सोशल डिस्टेंसिंग, अपने हाथ बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से धोना एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण.

जनता तक पहुंचाए यह संदेश

सीएम शिवराज ने कहा कि हम सभी को मिलकर जनता तक यह संदेश पहुंचाना है. मास्क नहीं तो बात नहीं, मास्क नहीं तो सामान नहीं, मास्क नहीं तो आना-जाना नहीं. सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि आयुष्यमान भारत योजना के हितग्राहियों का सभी पात्र अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज हो. प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में दवाइयां, चिकित्सा जांच और स्वास्थ्य अमले की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. प्रदेश के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता की लगातार निगरानी की जायेगी. कलेक्टर अवनीश लवानिया ने एहतियात के तौर पर उद्योगों को होने वाली सप्लाई रोक दी है. पहले अस्पताल फिर उद्योगों को की जाएगी सप्लाई.