लखनऊ। बीजेपी संगठन महामंत्री सुनील बंसल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बंसल का एंटीजेन टेस्ट में कोरोना संक्रमण निकला है. वहीं केजीएमयू के कुलपति डॉ विपिन पुरी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. 40 अन्य डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

सुनील बंसल को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में  ही क्वारन्टीन किया गया हैं. वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिए सैम्पल लिया गया है. मंगलवार को भाजपा के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम में सुनील बंसल शामिल हुए थे. यहां सीएम योगी समेत कई बड़े नेता इकठ्ठा हुए थे. कार्यक्रम के दौरान सुनील बंसल के सम्पर्क में कई नेता आए थे. शाम तक सुनील बंसल की आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आएगी.

इसे भी पढ़ें – वैक्सीन की दो डोज के बाद भी कोरोना, सरकार इसका जवाब दे – अखिलेश यादव

दो डोज वैक्सीन के बाद भी कई चिकित्सक कोरोना संक्रमित 

केजीएमयू के कुलपति डॉ विपिन पुरी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. 40 अन्य डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी चिकित्सक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे. सर्जरी विभाग में 20 डॉक्टर संक्रमित और यूरोलॉजी विभाग में 9 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में तीन डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा अन्य चिकित्सक स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें – Corona Update: Nation Registers its Second Biggest Surge of 1.15 lacs Owing Second Wave; Maharashtra Out of Oxygen Cylinders