राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। इसव वक्त की बड़ी खबर राजधानी भोपाल से आ रही है। कारम बांध संकट टल (Karam dam crisis averted) गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने रात 9 बजे वीडियो जारी कर इसकी जानकारी प्रदेशवासियों को दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट टल गया है। पानी का डिस्चार्ज बहुत कम हो गया है। धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा। बताते हुए प्रसन्नता है कि अब कोई संकट नहीं है। प्रभावित गांव के लोग प्रशासन के साथ गांव में जाने की योजना बना सकते हैं। खाली कराए गए 18 गांव के लोग प्रशासन के साथ अब अपने घरों में जा सकते हैं। कल आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) अपने गांव अपने घर में मनाएं। आपदा प्रबंधन का सबसे उत्तम उदाहरण है कि कारम बांध के लीकेज की स्थिति से निपटने के लिए जो प्रयास किए गए वो सफल हुए।
सीएम शिवराज सिंह चौहान पिछले तीन दिन से स्टेट सिचुएशन रूम से पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए थे। सीएम हर समय निर्माणाधीन डैम से निकाले जा रहे पानी की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। रविवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से फोन पर चर्चा कर उन्हें निर्माणाधीन कारम डैम(karam dam) से निकाले जा रहे पानी की यथास्थिति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि डैम से पानी का बहाव तेज हुआ है लेकिन नियंत्रण में है। सरकार के प्रयासों से निर्माणाधीन डैम की मिट्टी का कटाव हो रहा है जिससे डैम का पानी कम हो रहा है।
रविवार शाम तक 20 फीसदी बांध ढह गया था
इधऱ रविवार शाम कारम बांध (karam dam) से जहां से नहर निकाला गया था, उसके पास की दीवार ढह गई थी। इसी जगह से बांध में सबसे पहले लीकेज हुआ था। रविवार शाम तक बांध की वॉल का करीब 20 फीसदी हिस्सा ढह गया था। बांध ढहने का वीडियो भी आया है, जो काफी डरावना है। डैम से पानी का काफी तेज बहाव होने लगा था। बांध में जहां पर कट लगाया गया था उसके पास से मिट्टी का कटाव तेजी से बढ़ने के कारण बांध के बहने का खतरा बढ़ा गया था। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए थे।
…जब अपने अंडों को बचाने के लिए सांप से भिड़ गई दो चिड़िया, आगे क्या हुआ जानने के लिए देखिए VIDEO
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक