कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 185 करोड़ की योजनाओं का भूमिपूजन लोकार्पण किया. सीएम ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बेहट को अब तानसेन नगरी कहा जाएगा. शिवराज ने मंच पर आते ही “फूलों का तारों का सबका कहना है एक हज़ारों में मेरी बहन हैं” वाला गाना भी गुनगुनाया. उन्होंने कहा कि ये गाना मेरा फेवरेट है. सालों से सुनता आ रहा हूं. 2 दिन बाद मेरी बहनों के खातों में लाडली बहना का पैसा आएगा. ये योजना बहनों का आत्मविश्वास बढ़ाने की योजना है, उन्हें संबल देने की योजना है.

सीएम ने कहा कि कमलनाथ दिग्विजय कहते है कि शिवराज घोषणा वीर है. अरे जो वीर होता है, वही तो घोषणा करता है. मामा आज फिर घोषणा कर रहा है. बेहट में नवीन महाविद्यालय खोला जाएगा. इलाके के सिंचाई विकास के लिए चंदीला डेम बनेगा. अंजनी माता के मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ देंगे. भदावना देवगढ़ सर्किट को पर्यटन के लिए विकसित करने केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाएगा.

MP BIG BREAKING: जिंदगी की जंग हारी सृष्टि, रोबोट के जरिए 50 घंटे बाद रेस्क्यू कर बोरवेल से निकाला गया बाहर, जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज ?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने तय किया है कि निकायों में 50 फीसदी सीटें बहनों के लिए आरक्षित की है. आज ग्वालियर जिला पंचायत में हमारी बहन अध्यक्ष बनी है. पुलिस में 30 परसेंट भर्ती बेटियों के लिए आरक्षित की है. लोगों ने विरोध किया, लेकिन हमने कहा बेटियों के हाथ में डंडा होगा तो सबको ठीक कर देंगी. बहनों बेटियों के नाम रजिस्ट्री एक फीसदी शुल्क किया. अब बहने संपत्तियों का मालिक बन रही है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय का कांग्रेस पर तंज: बोले- जो गिरगिट की तरह रंग बदलता है, उस पर कोई विश्वास नहीं करता

सीएम ने कहा कि किसानों को सम्मान निधि दी जा रही है. किसानों के ब्याज का रुपए सरकार भरेगी. खेती के लिए 11 लाख मीट्रिक टन खाद बुलाई है. कोई कमी नहीं होगी. युवाओं के लिए सीखों कमाओं योजना शुरू होगी. 15 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. युवा बेरोजगार नहीं रहेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus