अजयारविन्द नामदेव,शहड़ोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक ग्राउंड पर आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन और स्कूटी वितरण समारोह में शामिल होने पहुंचे. जहां प्रदेश के 7 हजार 800 टापर्स विद्यार्थियों के खाते में 80 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शहडोल को नगर पालिका से नगर निगम बनाने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री शिवराज ने शहडोल के गांधी चौक से जनदर्शन रोड शो किया. इस दौरान मुख्यमंत्री का लल्लू सिंह चौराहे से गांधी चौक तक लाडली बहनों द्वारा बाइक रैली से स्वागत किया गया. विभिन्न संगठनों और लोगों से मिलते हुए शिवराज सभा स्थल पॉलिटेक्निक मैदान पहुंचे. यहां उन्होंने स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया और स्कूलों से पहुंचे मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित की. मुख्यमंत्री ने मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेंडरी स्कूलों में अव्वल आने वाले प्रदेश के 7 हजार 790 मेधावी छात्रों को स्कूटी की सौगात दी. जिसमें शहडोल जिले के 144 विद्यार्थी शामिल हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम के अवसर पर जिले में लगभग 96.62 करोड़ रुपये की लागत निर्माण कार्यों का भूमिपूजन (वर्चुअल) किया. मुख्यमंत्री ने धनपुरी से बम्हौरी मार्ग जिसकी लम्बाई 7.35 मीटर लागत 11.62 रुपये, सीएम राइज स्कूल जयसिंहनगर और बुढार में 27-27 करोड़ रुपये और कन्या शिक्षा परिसर जयसिंहगर में लगभग 31 करोड रूपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया.
सीएम ने कहा कि शहडोल को आगे बढ़ाने के लिए एक एयरपोर्ट भी चाहिए. इसलिए लालपुर हवाई पट्टी में अब एयरपोर्ट बनाया जाएगा. यहां सर्वसुविधा युक्त एयरपोर्ट बनेगा. जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी. साथ ही सीएम ने कहा कि एयरपोर्ट के साथ-साथ नागपुर के लिए सीधे ट्रेन भी जल्द चलेगी. मैं पीएम और रेल मंत्री को इसके लिए बधाई देता हूं.
सीएम शिवराज ने कहा कि शहडोल नगर पालिका को नगर निगम भी बना दिया जाएगा. शहडोल के विकास को आगे बढ़ाने के लिए यह जरूरी है. मैं शहडोल के लिए मुख्यमंत्री बना हूं. शहडोल में एक और महाविद्यालय खोला जाएगा. यहां जो महाविद्यालय था, उसे यूनिवर्सिटी बना दिया गया. इस कारण यहां एक नया कॉलेज खोला जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक