अमृतांशी जोशी,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज ने आज भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले का मार्गदर्शन, प्रोत्साहन एवं उत्प्रेरण कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया. शिवराज ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हमारे आंगनवाड़ी सिर्फ आंगनवाड़ी नहीं रहेंगे. अब प्री स्कूलिंग वही होगी. मुझे मांगने में कोई शर्म नहीं होती. मेरी एक जिद और है कि मैं प्रदेश में लिंगानुपात को बराबर करूंगा. इस कार्यक्रम के पहले विभाग कन्यापूजन करना भूल गया. जिस पर सीएम ने कहा कि आज कन्या पूजन नहीं हुआ.

सीएम शिवराज ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मेरे लिए विभाग नहीं परिवार है. मैंने सोचा की मैदानी अमला जो मेहनत करता है, उनसे बात हो. इतनी मेहनत करे कोई और कोई प्रशंसा के बोल ना बोले ये ठीक नहीं है. हमने तय किया है कि मेहनत करने वाले साथियों को सम्मानित करना चाहिए. मैंने एमपी की 8.50 करोड़ जनता की ओर से आपका सम्मान किया है. मैं 18 घंटे काम करता हूं.सुबह से लेकर रात तक काम करने की तलब है. दिन रात काम करने का मन करता है.

इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंगः सीनियर छात्रों ने पिस्टल अड़ाकर जूनियर को पीटा, वीडियो वायरल, पांच स्टूडेंट्स कॉलेज से निष्कासित

प्रदेश में सबसे बड़ा काम कुपोषण दूर करना है. माहिल बाल विकास मतलब आबादी की विकास की सेवा है. एमपी में कुपोषण के मामले में मुझे कलंक सा लगता है. काम किया है, लेकिन बाकी राज्यों से पीछे है. समाज के पास देने को बहुत कुछ है. इसलिए हमने अडॉप्ट ऐन आंगनवाड़ी चलाया है. समाज को आंगनवाड़ी से जोड़ दो. सभी संकल्प लें कि एक साल में सभी कुपोषण दूर करें मुमकिन नहीं पर कोशिश ज़रूर करें.

भगवान श्रीराम का अपमानः प्रोफेसर के खिलाफ संस्कृति बचाओ मंच ने खोला मोर्चा, जलाया पुतला, बोले- एमपी में आने पर मुंह काला कर गधे पर घुमाएंगे

सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हमारे आंगनवाड़ी सिर्फ आंगनवाड़ी नहीं रहेंगे. अब प्री स्कूलिंग वही होगी. बेटों के कारण बेटियों के साथ अन्याय होता है. बेटी की सांस जब तक होगी, अपने माता पिता के लिए चलेगी. लाड़ली लक्ष्मी योजना के कारण चमत्कार हो रहा है. जिन्होंने ये काम किया है, उन्हें 25 हज़ार की सम्मान निधि भी दी जाएगी. बेस्ट आंगनवाड़ियों को सम्मानित करने का काम किया जाएगा. महीने में एक बार प्रतिनिधियों से भेंट हो जाए. जिससे उनकी जो भी परेशानी है वो खत्म हो. जो भी समस्या होंगे उन पर बात करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus