सदफ हामिद, भोपाल। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जोरों पर है। इसी कड़ी में आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक आज दिल्ली स्थित पार्टी के मुख्यालय में होने जा रही है। बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस बैठक गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah) शामिल होंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भी शामिल होंगे। सीएम शिवराज सोमवार रात ही दिल्ली पहुंच चुके हैं।
इसे भी पढ़ेः MP में पंचायत चुनाव: आज हाईकोर्ट में अहम सुनवाई, कांग्रेस नेत्री जया ठाकुर ने जल्दी चुनाव करवाने की लगाई है याचिका
बैठक में सहयोगी दलों को दी जाने वाली सीटों पर भी चर्चा होगी। सारी माथापच्ची के बाद भी बीजेपी अब तक उम्मीदवारों की चार लिस्ट जारी कर पाई है। उत्तर प्रेदश के अलावा मणिपुर और पंजाब के उम्मीदवारों को लेकर भी सीईसी में चर्चा होगी।
बता दें कि बीजेपी पहले ही अपने 197 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी 380 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। इसके अलावा बाकी 23 सीटों में से निषाद पार्टी और अपना दल को मौका दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि टिकट तय करने में सबसे अहम जिताऊ फैक्टर है का ध्यान रखा जा रहा है।
इस बीच बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को गोवा, उत्तराखंड और पंजाब की शेष सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया है। बीजेपी उत्तर प्रदेश में अब तक 403 उम्मीदवारों में से 165 और पंजाब में 65 में से 34 उम्मीदवारों की घोषणा की है। वहीं उत्तराखंड की 70 में से 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए गए और गोवा की 40 सीटों में से 34 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक