सदफ हामिद, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल स्थित स्मार्ट पार्क में यूपीएससी की टॉपर बेटी जागृति अवस्थी के साथ पौधरोपण किया. यहां शिवराज सिंह ने कहा कि वह आनंदित हैं कि बेटियां हर क्षेत्र में देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं.

इसे भी पढ़ेः ग्वालियर में डेंगू का डंक: मंदसौर के बाद यहां भी बढ़ रहा आंकड़ा, 17 नए मरीज आए सामने

इस मौके शिवराज सिंह ने कहा कि ये पेड़-पौधे भी मेरे इन बच्चों के भावी भविष्य में सुख और स्वास्थ्य का आधार होंगे. आप भी पौधरोपण करें. वहीं सीएम ने जानकारी दी कि 13 अक्टूबर को मप्र से यूपीपीएससी में चयनित हुए अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह होगा. जहां कैंडिडेस्ट्स टिप्स देंगे.

इसे भी पढ़ेः कमलनाथ को बूढ़ा बताने पर CM शिवराज को ‘नाथ’ किया चैलेंज, कहा- कैसी रेस लड़ना है, आइए लड़ते हैं!

मुख्यमंत्री कहा कि बेटी जागृति अवस्थी मध्यप्रदेश का गौरव है. यूपीएससी की परीक्षा में सेकंड रैंक प्राप्त करके केवल परिवार का नहीं, मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया है. इरादे अगर पक्के हों और समर्पण के साथ घनघोर परिश्रम करें, तो आश्चर्यजनक सफलता प्राप्त की जा सकती है, यह जागृति ने करके दिखाया है.

इसे भी पढ़ेः गांधी जयंती पर इस बात के लिए बीजेपी-कांग्रेस नेताओं के बीच हुई धक्का-मुक्की, कमलनाथ ने कहा- भाजपा किसी कलाकारी से नहीं चुकेगी

वहीं गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चरणों में नमन कर सफाईकर्मी भाई-बहनों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि बापू के स्वच्छता के मंत्र को सिद्ध करने वाले ये सच्चे सिपाही हैं, इनको हृदय से प्रणाम करते हैं.

इसे भी पढ़ेः आलेख : गांधी कोई व्यक्ति नहीं, एक दर्शन और विचार है, जो कभी मरता नहीं!