सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज गांधी जयंती के मौके पर मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के पास बने डाइस पर चढ़ने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गई. यहां झंडा लगाने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच धक्का मुक्की हो गई.

इसे भी पढ़ेः केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर के सख्त निर्देश के बाद जागा प्रशासन, DAP को लेकर किसानों की शिकायत पर एक्शन

जानकारी के मुताबिक कुछ देर पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ यहां गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. जिसके बाद से वहां कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ता भी पहुंचे गए. जहां दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में झंडा लगाने को लेकर धक्का मुक्की हो गई.

इसे भी पढ़ेः आलेख : गांधी कोई व्यक्ति नहीं, एक दर्शन और विचार है, जो कभी मरता नहीं!

बताया जा रहा है कि गांधी प्रतिमा के पास बने डाइस पर पहले से वहां कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. हालांकि मौके पर मौजूद डीआईजी और पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया.

इसे भी पढ़ेः गांधी जयंती पर कांग्रेस ने शुरु की 121 दिवसीय ‘महात्मा गांधी जनसेवा अभियान’, 2022 में पूरा होगा पहला चरण

वहीं कार्यकर्ताओं के बीच हंगामे के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी किसी भी कलाकारी से नहीं चुकेगी. उनका बस चले तो पता नहीं किन-किन को वो माला पहना दे.

इसे भी पढ़ेः राज्यपाल के कार्यक्रम में BJP सांसद ने किया राष्ट्रगान का अपमान, कुर्सी पर बैठे रहे नेताजी…देखें VIDEO