हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में कांग्रेस ने गांधी जयंती के मौके पर 121 दिवसीय महात्मा गांधी जनसेवा अभियान की शुरुआत की है. कांग्रेस ने इस अभियान की शुरुआत महात्मा गांधी के आदर्शों एंव विचारों पर चलकर आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए की है. इसका उद्देश्य युवावर्ग को महात्मा गांधी के सिद्धातों एवं आदर्शों से जोड़ना है.

इसे भी पढ़ेः RTO ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रेत के 8 डंपर किए जब्त, खनिज विभाग ने नहीं लिया कोई एक्शन

यह अभियान इन्दौर के 85 वार्डों में लगातार 121 दिन महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी 2022 तक इसका प्रथम चरण पूर्ण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेः IAS की गुंडागर्दी: SDM के कदमों में ट्रैक्टर मालिक ने पगड़ी रखकर मांगी माफी, बावजूद कपड़े उतरवाकर करा दी गनमैन से पिटाई, जानिए पूरा मामला

कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने बताया कि अराजकता का माहौल हैं. महात्मा गांधी की विचारधारा को गोडसे की विचारधारा से समाप्त करने का असफल प्रयास किया जा रहा. गोडसे की विचारधारा के लोग सत्ता में आज क़ाबिज़ हैं. उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिए एक मात्र विकल्प हैं महात्मा गांधी के सिद्धान्तों एंव आदर्शों को अपनाकर देश की सत्ता से गोडसे समर्थकों को उखाड़ने के लिए गांधीवादी तरीके से मुकाबला किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेः केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर के सख्त निर्देश के बाद जागा प्रशासन, DAP को लेकर किसानों की शिकायत पर एक्शन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 152वीं जयंती है. महात्मा गांधी का जन्म  2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. 2 अक्टूबर को हर वर्ष गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है. सत्य और अहिंसा को लेकर बापू के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. 2 अक्टूबर को हर साल अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मनाया जाता है.

इसे भी पढ़ेः आलेख : गांधी कोई व्यक्ति नहीं, एक दर्शन और विचार है, जो कभी मरता नहीं!