हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में 2 दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान का दूसरा चरण जारी है. इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को इंदौर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने कई वैक्सीनेशन सेंटर्स का दौरा किया. रेडक्रॉस भवन और पिंक वैक्सीनेशन सेंटर के बाद मुख्यमंत्री खजराना गणेश मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने सुविधापूर्ण टीकाकरण केंद्र का दौरा भी किया.

इसे भी पढ़ें : यहां डबल मर्डर कांड से क्षेत्र में फैली सनसनी, एक साथ घर से निकले 2 दोस्तों की अलग-अलग जगह मिली लाश

दरअसल, वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले चरण में इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की थी और दूसरे चरण में भी अग्रणी बना हुआ है. वैक्सीनेशन के मामले में प्रदेश की उपलब्धि में इंदौर के बड़ा योगदान रहा है. ऐसे में इंदौर में कई वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर लोगों और स्टाफ का हौंसला बढ़ाने प्रदेश के मुखिया लोगों के बीच पहुंचे. शाम को सीएम खजराना गणेश मंदिर पहुंचे. यहां भगवान गणेश का दर्शन करने के बाद उन्होंने गणेश मंदिर परिसर में ही बनाए गए सुविधापूर्ण टीकाकरण केंद्र का दौरा किया.

इसे भी पढ़ें : उपचुनाव से पहले किसानों ने बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ाई मुश्किलें, सड़कों पर ट्रैक्टर लेकर निकले हजारों किसान, आचार संहिता लागू होने से पहले ये काम करने की दी चेतावनी

बता दें कि यहां दिव्यांगों एवं हाई रिस्क श्रेणी वाले लोगों के लिए विशेष सुविधायुक्त केंद्र बनाया गया. सीएम ने यहां केंद्र की व्यवस्थाएं जानी और टीका लगाने पहुंची महिलाओं, युवाओं और लोगों से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों, कामकाजी महिलाओं के टीका लगाने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने इस केन्द्र उपस्थित सभी लोगों से करीब जाकर मुलाकात की और वैक्सीन लगाने पर उन्हें बधाई भी दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों के लिए काम कर रहीं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रयासों के लिए बधाई दी.

इसे भी पढ़ें : सड़कों पर सियासत: कांग्रेस ने लगाया सरकार पर पेंचवर्क ठीक तरह से न होने का आरोप, मंत्री बोले- 10 दिन में दुरुस्त होंगी सड़कें