भोपाल। 73वें गणतंत्र दिवस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) ने इंदौर के नेहरु स्टेडियम में तिरंगा फहराकर परेड की सलामी भी ली। समारोह में सीएम ने पंचायत चुनाव (Panchayat elections ) को लेकर भी बड़ी बात कही। सीएम पंचायत चुवाओं को लेकर चल रहे संभावनाओं पर पूर्ण विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव ( Madhya Pradesh Panchayat Election) कब हेंगे। सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।  प्रदेश में पंचायत चुनाव पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने के बाद ही कराए जाएंगे। ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दुए बिना पंचायत चुनाव नहीं काएंगे। 

इसे भी पढ़ेः रीवा में बम से मचा हड़कंपः नेशनल हाइवे-30 पर बने पुल को उड़ाने लगाया था टाइम बम, पुलिस ने डिफ्यूज कर पीठ भी थपथपाई, बम खोला तो नजारा देख अधिकारी हो गए सॉक्ड 

सीएम शिवराज ने अपने घोषणा को ट्वीट करते हुए भी कहा कि- सामान्य वर्ग के कल्याण के लिए हमने सवर्ण आयोग बनाया है। सामान्य वर्ग हेतु 10% आरक्षण लागू किया जा चुका है। हम पिछड़े वर्ग के कल्याण हेतु भी प्रतिबद्ध हैं। प्रदेश में पंचायत चुनाव पिछड़े वर्ग को  आरक्षण देने के बाद ही कराए जाएंगे।

इसे भी पढ़ेः गणतंत्र दिवस पर सीएम शिवराज ने की बड़ी घोषणाः 1 लाख सरकारी नौकरियां देगी सरकार, रीवा में एशिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्लांट बनेगा, प्रदेश में 2 लाख सड़कों का बिछेगा जाल, सभी को मकान देने सरकार चलाएगी अभियान

मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगले एक साल में 1 लाख सरकारी नौकरियां दोेंगे। वहीं  रीवा में एशिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्लांट बनाने और प्रदेश में 2 लाख सड़कों का जाल बिछाने का ऐलान किया। सीएम ने कहा मध्यप्रदेश के हर एक गांव को अब हैंडपंप से आजादी दिलाएंगे। 2 करोड़ घरों में पानी पहुंचाने का टारगेट है। बीते डेढ़ साल में 44 लाख घरों में नलों का पानी पहुंचने लगा है। इसके लिए हम सभी गांवों में पाइप लाइन बिछाएंगे। नदी-तालाब के पास ही ट्रीटमेंट प्लांट लगाएंगे। भूमिगत जल का दोहन भी करेंगे।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: गणतंत्र दिवस समारोह में वीआईपी गेट से घुसे दो सांड, बाहर निकालते समय पुलिसकर्मियों पर किया हमला, दो जवान घायल, एक की तीन पसलियां टूटी 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus