राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव के रुझान से तस्वीर साफ हो गई हैं। 11 नगर निगमों में से 5 पर बीजेपी, जबकि 1-1 सीट पर कांग्रेस और आम आदमी ने जीत दर्ज की है। बाकी की 4 सीटों पर मतगणना जारी है। भोपाल और इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है। वहीं 36 नगर पालिकाओं में से 31 पर भाजपा को बहुमत मिला है। कांग्रेस 4 नगर पालिकाओं पर जीत दर्ज की है। नतीजों से बीजेपी नेताओं में खुशी का माहौल है।

शाम 6 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने भोपाल से उम्मीदवार मालती राय का मुंह मीठा कराया। इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और अन्य नेता भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2003 में जब से हमने प्रदेश सरकार बनाई थी। नगर परिषद और नगर पालिका में ऐसी शानदार जीत कभी नहीं हुई। भारतीय जनता पार्टी ने विजय का एक नया इतिहास रचा है। हम एकतरफा जीते हैं। कांग्रेस सिमट कर रह गई है। जहां निर्दलीय जीते हैं उनके साथ मिलकर बीजेपी की परिषद बनाएंगे।

वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जबलपुर, सिंगरौली और ग्वालियर में भी बीजेपी को बहुमत मिला है। तीनों नगर निगम में बीजेपी के अधिक पार्षद जीते हैं। महापौर उनके लेकिन पार्षद हमारे आ गए हैं। बता दें कि जबलपुर और ग्वालियर में कांग्रेस और सिंगरौली में आप महापौर प्रत्याशी की जीत हुई है।

कमलनाथ ने जीते प्रत्याशियों को दी बधाई

कमलनाथ ने कहा- आज संपन्न नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण की मातगणना में विजयी कांग्रेस के ग्वालियर ,जबलपुर , छिन्दवाड़ा के महापौर प्रत्याशियों व नगर निगम , नगर पालिका , निगम परिषद में कांग्रेस के विजयी सभी पार्षद प्रत्याशियों को भी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ। इन क्षेत्रों के मतदाताओं का भी विशेष आभार, जिन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन देकर कांग्रेस पर विश्वास व्यक्त किया। उनका यह विश्वास हम कभी टूटने नहीं देंगे। हम जनादेश का सम्मान करते है और हम इसकी व्यापक समीक्षा भी करेंगे। भाजपा ने यह चुनाव पुलिस, पैसे, प्रशासन के दम पर व सत्ता का दुरुपयोग कर लड़ा था। उसके बावजूद इन चुनावों में जनता का हमें अपार समर्थन मिला है। जनता ने भाजपा को नकारा है। हमें पूरी उम्मीद व विश्वास है कि नगरीय निकाय के दूसरे चरण के परिणामों में भी कांग्रेस का परचम लहरायेगा। मैं क्षेत्र की जनता व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को इस जीत का श्रेय देता हूँ, जिन्होंने रात- दिन मेहनत कर कांग्रेस को जिताने के लिये अथक प्रयास किये। लेकिन संघर्ष अभी ख़त्म नहीं हुआ है, अब मिशन-2023 की बारी है।

कमलनाथ ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि- कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया। जनता को बधाई। कांग्रेस को लंबे समय बाद इतनी बड़ी जीत मिली। कांग्रेस ने 3 सीटे से बीजेपी से झीनी। कमलनाथ ने कहा कि मैं जनता के फैसले से उत्साहित हूं। बुराहनपुर मे सिर्फ 300 के करीब वोटों से हारे। उज्जैन में लड़ाई अभी भी जारी है। कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने पैसा, प्रशासन और पुलिस के दम पर चुनाव जीती। वहीं कमलनाथ ने कहा कि ओवैसी की पार्टी बीजेपी की B टीम है। आज बुराहनपुर के परिणाम ने एक बार फिर साफ कर दिया है। ओवैसी की पार्टी को 10 हजार से ज्यादा वोट मिले।

निगम चुनाव परिणाम

भोपाल में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मालती राय 66 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.

इंदौर में भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव सवा लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर 47 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार 21412 वोट से आगे चल रहे हैं.

उज्जैन में बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टटवाल 930 वोटों से जीत गए हैं.

सागर में बीजेपी प्रत्याशी संगीता तिवारी 12665 वोट से जीत गई हैं.

खंडवा में भाजपा प्रत्याशी अमृता यादव 19 हजार 763 वोट से जीत दर्ज की है.

छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी अहाके 3547 वोट से जीत दर्ज की है.

सिंगरौली में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रानी अग्रवाल 9149 मतों से जीत दर्ज की हैं.

बुरहानपुर में बीजेपी प्रत्याशी माधुरी अतुल पटेल 538 वोटों से जीत दर्ज की है.

सतना में भाजपा प्रत्याशी योगेश ताम्रकार 24816 हजार वोट से जीते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus