शब्बीर अहमद, भोपाल/शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि हम ऐसा शंख फूंके की उसके बाद कांग्रेस कमलनाथ सब हिल के रह जाएं। इस बार महाविजय का अभियान छिंदवाड़ा (Chhindwara) की पवित्र धरती से शुरू होगा और छिंदवाड़ा का उद्घोष सभी जगह जाएगा और कमलनाथ का राजनीतिक अस्तित्व समाप्त कर देगा। इस पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि अंत तो एक दिन सबका होना है, कोई अमर होकर नहीं आया है। लेकिन छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि खरीद-फरोख्त की सत्ता ने आपको मदांध कर दिया है।

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के दौरे से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने अपने संक्षिप्त दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा संगठन की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम ऐसा शंख फूंके की उसके बाद कांग्रेस कमलनाथ सब हिल के रह जाएं।

PCC चीफ के महू और महेश्वर दौरे पर तंज: ऊर्जा मंत्री बोले- कमलनाथ का उड़न खटोला उन जगहों पर जाकर माहौल खराब कर रहा, जब सीएम थे तब वल्लभ भवन से बाहर नहीं निकले

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार महाविजय का अभियान छिंदवाड़ा की पवित्र धरती से शुरू होगा और छिंदवाड़ा का उद्घोष सभी जगह जाएगा और कमलनाथ का राजनीतिक अस्तित्व समाप्त कर देगा। हर कार्यकर्ता अपने मन से यह भ्रम निकाल दे की वह कोई बहुत बड़ी होप है, हम ठान लेंगे तो धूल में मिला देंगे और कांग्रेस का राजनीतिक अंत भी छिंदवाड़ा में गड्ढा खोदकर गाड़ कर पूरा करेंगे।

कमलनाथ ने किया पलटवार

इसे लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सुना है आपने छिंदवाड़ा में कहा कि आप मेरा अंत करना चाहते हैं। अंत तो एक दिन सबका होना है, कोई अमर होकर नहीं आया है। लेकिन मेरी तो एक ही इच्छा है कि जिस छिंदवाड़ा की पवित्र भूमि की मैं पिछले 44 साल से सेवा कर रहा हूं और जिस मध्यप्रदेश की माटी ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है, उसी की सेवा में अपना जीवन अर्पित कर दूं।

MP विधानसभा 2023 के चुनावी जमावट में जुटी कांग्रेस: व्यापारी संगठनों से समन्वय का प्रभारी और एमपी कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार आयोग का प्रदेश अध्यक्ष किया नियुक्त, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

एक अन्य ट्वीट में कहा कि मैं आपकी इस दुर्भावना का बुरा नहीं मानता। महात्मा गांधी की कांग्रेस पार्टी ने मुझे यही संस्कार दिए हैं। लेकिन छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि खरीद-फरोख्त की सत्ता ने आपको मदांध कर दिया है। विनाश काले, विपरीत बुद्धि। ईश्वर आपको दीर्घायु दे और सद्बुद्धि भी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus