भोपाल। मध्यप्रदेश में 17 सितंबर यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आंगनबाड़ी के बच्चों को दूध बांटा जाएगा. अब बच्चों को अंडा नहीं खिलाया जाएगा. दूध पिलाने से बच्चों का कुपोषण दूर होगा. सीएम शिवराज चौहान ने अपने बयान में यह बातें कही है.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग दिन सेवा दिवस मनाएंगे और लोगों के सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को पार्टी के कार्यकर्ता फल का वितरण करेंगे और सरकार कुपोषण दूर करने बच्चों को दूध देने का अभियान शुरु करेगी. इसलिए अब बच्चों को अंडा नहीं बल्कि दूध का वितरण किया जाएगा.

बता दें कि कुछ दिन पहले महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने बयान दिया था कि आंगनबाड़ी के बच्चों को अंडा और फल बांटा जाएगा. इससे कुपोषित होने से बचा जा सकेगा. जिसमें अंडे का विकल्प सबसे अच्छा रहेगा. जिसके बाद काफी दिनों तक अंडा पॉलिटिक्स चला था.