राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए जिलों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब प्रदेश स्तर पर मंत्रियों को कोविड की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके तहत गोपाल भार्गव प्रदेश में कोविड केयर सेंटर और ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण का काम देखेंगे।

तुलसीराम सिलावट – इंदौर में राधा स्वामी सत्संग व्यास परिसर में बन रहे 2000 बिस्तर के अस्पताल का प्रभावी संचालन और इसी प्रकार के अन्य कोविड-केयर सेंटर का निर्माण देखेंगे।

 विजय शाह – प्रदेश में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मेडिकल किट ब्रोशर का वितरण, दिन में दो बार कॉल चिकित्सा सलाह को सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य मे स्वास्थ्य विभाग की टीम और नगरीय प्रशासन की टीम भी रहेगी, इसका समन्वय प्रभु राम चौधरी, भूपेंद्र सिंह और ओपीएस भदौरिया के साथ रहेगा।

बृजेंद्र प्रताप सिंह – प्रदेश में कोविड केयर सेंटर्स में रह रहे मरीजों को मेडिकल किट बब्रॉशर का वितरण, चिकित्सा सलाह योग प्राणायाम भोजन आदि की सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे।

 भूपेंद्र सिंह – बीना रिफाइनरी के पास बन रहे 1000 बिस्तर के निर्माण का क्रियानवयन देखेंगे।

 महेंद्र सिंह सिसोदिया –  प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए आवश्यक उपाय, गांव में होम आइसोलेशन और कोविड-19 सेंटर में मरीजों को मेडिकल किट, ब्रॉशर का वितरण देखेंगे, इस कार्य में मंत्री रामखेलावन पटेल का सहयोग रहेगा।

विश्वास सारंग – भोपाल में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से कोविड केयर सेंटर का निर्माण और भोपाल के अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाने का कार्य देखेंगे।

उषा ठाकुर – जन अभियान परिषद के सहयोग से मैं कोरोना वालंटियर अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन और वॉलिंटियर का कोरोना कार्यों में प्रभावी उपयोग।

अरविंद भदौरिया – प्रदेश में राज्य के बाहर से ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के विषय में संबंध में समन्वय।

राम किशोर कांवरे – राज्य के एक करोड़ परिवारों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़े के निशुल्क वितरण की व्यवस्था और योग से निरोग अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन देखेंगे।

 राजवर्धन सिंह दत्तीगांव – उद्योगों से ऑक्सीजन की आपूर्ति के संबंध में समन्वय देखेंगे।

 ओपीएस भदौरिया – नगरों में कोविड संक्रमण रोकने के उपाय, नगरों का सैनेटाईजेशन, नगरों में होम आइसोलेशन की व्यवस्था,नगरों में मेडिकल किट का वितरण देखेंगे।